[ad_1]
भारी बारिश का असर अब भी शहर में देखने को मिल रहा है। दशमेश नगर और जड़ौत रोड पर जलभराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। निगम महापौर ने पूरे जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत निगम अधिकारियों से बातचीत कर पंप और अर्थमूविंग मशीन लगवाने के निर्देश दिए। यहां दो से तीन फीट तक जलभराव है। दशमेश नगर और जड़ौत रोड के लोगों ने सोमवार को इस संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने महापौर को कहा कि उन्होंने बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों और वॉर्ड प्रतिनिधियों से संपर्क किया, लेकिन कोई भी सुनवाई करने नहीं आया। इस बीच नगर निगम की महापौर सैलजा संदीप सचदेवा खुद मौके पर पहुंची।
[ad_2]
Source link