{“_id”:”6905f5c4510855cc630d2875″,”slug”:”video-dfcc-il-team-receives-overall-efficiency-shield-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: डीएफसीसी आईएल टीम को मिली समग्र दक्षता शील्ड, देश के उत्कृष्ट 10 इकाइयों में किया सर्वोत्तम प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) अंबाला टीम को रेलवे ने समग्र दक्षता शील्ड का सम्मान दिया है। यह सम्मान देश की सबसे प्रमुख 10 इकाइयों में से डीएफसीसीआईएल की अंबाला टीम को उनके सर्वोतम प्रदर्शन के तहत दिया गया है जोकि उन्होंने पिछले एक साल में किया है। इसमें माल गाड़ियों का सुरक्षित संचालन और समय अनुसार सामान को एक से दूसरी जगह पर पहुंचाना शामिल है। यह सम्मान नई दिल्ली के भारत मंडपम में डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर अंबाला के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता को टीम सहित प्रदान किया गया।