[ad_1]
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने छावनी में अत्याधिक वर्षा और टांगरी नदी में आए पानी को लेकर कहा कि अंबाला छावनी में हमने पूरे प्रशासन को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा छावनी के एसडीएम, नगर परिषद के ईओ व अन्य अधिकारियों ने सारी छावनी का दौरा किया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि टांगरी नदी में और पानी आने की संभावना है जिसको लेकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उपायुक्त को सेना से बात कर उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि हमने पहले टांगरी नदी पर आठ किलोमीटर लंबा पक्का बांध बनाकर दिया जिससे अम्बाला छावनी को सुरक्षा मिली है।
उन्होंने बताया कुछ दिन पहले टांगरी नदी में 38 हजार क्यूसिक पानी आया और बांध की वजह से छावनी को सुरक्षा मिली। नदी के पानी से नुकसान केवल उन लोगों का हुआ है जिन्होंने टांगरी नदी के साथ घर बनाए हुए हैं। उन्हें हमने खुद जाकर बाहर आने को कहा था, मगर वो नहीं आए। जिसके बाद एसडीआरएफ व प्रशासन ने उन्हें नावों में निकला।
[ad_2]
Source link