{“_id”:”6948f0a34f2153c41c015011″,”slug”:”video-dispute-between-hindu-and-muslim-parties-over-marriage-in-ambala-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने व मना करने पर जिंदा जलाने के आरोप, तीन आरोपी नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महेश नगर थाना क्षेत्र में युवक व युवती की कोर्ट मैरिज को लेकर हिंदू व मुस्लिम समाज के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदू परिवार से जुड़े लड़के पक्ष ने सलीम, आफताब व सोहेब पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने व मना करने पर जिंदा जलाने की बात बोलकर धमकाने के आरोप लगाए हैं। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी धमका रहे थे कि या तो मुस्लिम धर्म अपना लो, नहीं तो बेटा तेरा हमें मिल गया तो उसे जिंदा जला देंगे।
बेटी का निकाह कहीं और करवा देंगे। महेश नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले को लेकर रविवार शाम को दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई। हिंदू समाज के लोगों ने एकजुट होकर जय श्री राम के नारे लगाए। तब पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया था। महेश नगर थाना प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ धमकाने का खुलासा
पुलिस को दी तहरीर में न्यू अजीत नगर निवासी दीपक ने बताया कि उसके बेटे ने एक बालिग मुस्लिम लड़की के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके बाद जब लड़की के परिवार को पता चला तो मुझे तीन युवकों ने पकड़ लिया। धमकी देते हुए कहा कि या तो मुस्लिम धर्म अपना लो, नहीं तो बेटा तेरा हमें मिल गया तो उसे जिंदा जला देंगे। बेटी का निकाह कहीं ओर करवा देंगे। आरोपी बोले कि हमारी लड़की नहीं मानी तो उसे भी मार देंगे। स्थानीय लोगों के कहने पर अपने घर के बाहर सीसीटीवी लगवाए थे ताकि कोई दोबारा आए तो पता चल सके। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।