[ad_1]
अंबाला में बस स्टैंड पर जांच करते हुए बॉम्ब स्क्वायड की टीम।
हरियाणा के अंबाला छावनी में बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम को चार बजे वक्त हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध बैग लोगों को दिखाई दिया। जिसे लेकर अंबाला छावनी के बस स्टैंड पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत इस बैग को देखते हुए पहले बस स्टैंड पर स्वंय इसकी गंभीरता को स
.
आधुनिक मशीन की मदद से जांचा
22 मिनट बाद डॉग व बॉम्ब स्क्वायड की टीम ने बैग को खंगालना शुरू किया। जिसके बाद बस स्टैंड पर बॉम्ब स्क्वॉड टीम पहुंची और बैग को आधुनिक मशीन की मदद से जांचा गया। बैग में कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली। जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। वही बाद में एसएचओ, देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल थी। समय समय पर ये मॉकड्रिल विभाग द्वारा की जाती है, ताकि अगर ऐसी कोई स्थिति आए, तो उसके लिए टीमें तैयार रहे।
समय-समय पर मॉकड्रिल
इस दौरान कैंट के बस स्टैंड पर एक बैग रखा गया। जिसकी जांच के लिए बॉम्ब स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया और बस स्टैंड को खाली करवा दिया गया। जानकारी देते हुए एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर ये मॉकड्रिल की जाती है, ताकि अगर ऐसी कोई स्थिति हो, तो टीम उसे आसानी से निपट पाए।
[ad_2]
Source link