in

अंबाला छावनी को मिलेगा नया लुक! नगर परिषद चेयरमैन ने संभाला पदभार, जानिए Haryana News & Updates

अंबाला छावनी को मिलेगा नया लुक! नगर परिषद चेयरमैन ने संभाला पदभार, जानिए Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

अंबाला सदर नगर परिषद की अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने पदभार संभाला. कैबिनेट मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज ने बधाई दी. स्वर्ण कौर ने विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही. पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डों मे…और पढ़ें

अंबाला छावनी नगर परिषद की चेयरमैन ने संभाला कार्यभार,जनता के लिए करेगी बेहतर कार

हाइलाइट्स

  • अंबाला सदर नगर परिषद की अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने पदभार संभाला.
  • कैबिनेट मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज ने बधाई दी.
  • स्वर्ण कौर ने विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही.

अंबाला: अंबाला सदर नगर परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने आखिरकार अपना कार्यभार संभाल लिया है. हाल ही में पंचकूला में सभी नव-निर्वाचित मेयर, चेयरमैन और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने- अपने क्षेत्र में जाकर जनता से मुलाकात की और अब आधिकारिक तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाने में जुट गए हैं.

नगर परिषद कार्यालय में कार्यभार संभालने के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज के भाई और समाजसेवी कपिल विज ने अध्यक्ष स्वर्ण कौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अन्य नवनियुक्त पार्षदों को भी बधाई दी गई.

स्वर्ण कौर का ने रखा अपना विजन
कार्यभार संभालने के बाद स्वर्ण कौर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी में कई विकास काम हुए हैं, जिनके कारण अब यह इलाका सुंदर और विकसित बन चुका है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी छावनी क्षेत्र को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और विकसित बनाने के लिए वह पूरे समर्पण के साथ काम करेंगी.

स्वच्छता और विकास पर दी जाएगी प्राथमिकता
स्वर्ण कौर ने स्पष्ट किया कि सभी पार्षदों के सहयोग से वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. स्वच्छता अभियान को और मजबूत किया जाएगा ताकि अंबाला छावनी को एक आदर्श शहर बनाया जा सके. इस मौके पर नगर परिषद के सभी अधिकारियों ने भी अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

वार्डों में जाकर जनता की सेवा करेंगे पार्षद
इस मौके पर पार्षदों ने भी अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डों में जाकर जनता की समस्याओं को हल करेंगे और साफ-सफाई व अन्य जरूरतों पर विशेष ध्यान देंगे. पार्षदों ने कहा कि वे स्वर्ण कौर के नेतृत्व में अंबाला छावनी को बेहतर और आधुनिक शहर बनाने में पूरी मेहनत करेंगे.

अब देखना यह होगा कि नई नगर परिषद टीम अपने वादों पर कितनी खरी उतरती है और अंबाला छावनी में विकास और स्वच्छता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कितनी सफल होती है.

homeharyana

अंबाला छावनी को मिलेगा नया लुक! नगर परिषद चेयरमैन ने संभाला पदभार, जानिए

[ad_2]

REELS का चस्काः भाभी कर रही थी डांस…ननंद ने किया शूट, रेड लाइट पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान की पत्नी-बहन ने बनाई रील, दोनों हुई गिरफ्तार Haryana News & Updates

REELS का चस्काः भाभी कर रही थी डांस…ननंद ने किया शूट, रेड लाइट पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान की पत्नी-बहन ने बनाई रील, दोनों हुई गिरफ्तार Haryana News & Updates

हुरुन रिच लिस्ट, मुकेश अंबानी देश में सबसे अमीर:  नेटवर्थ ₹8.6 लाख करोड़; अडाणी दूसरे नंबर पर, HCL की रोशनी नाडार पहली बार टॉप-10 में Business News & Hub

हुरुन रिच लिस्ट, मुकेश अंबानी देश में सबसे अमीर: नेटवर्थ ₹8.6 लाख करोड़; अडाणी दूसरे नंबर पर, HCL की रोशनी नाडार पहली बार टॉप-10 में Business News & Hub