{“_id”:”68f3a183fcbe5327b00a328d”,”slug”:”video-garib-rath-passengers-narrated-their-experiences-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: गरीबरथ के यात्रियों ने सुनाई आपबीती, बोले-चिंगारी से कंबल में लगी आग ने मचाया तांडव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास आग का शिकार हुई गरीबरथ एक्सप्रेस 19 कोच के साथ शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से चाय-पानी व अन्य सामान का प्रबंध किया गया था। ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर क्षतिग्रस्त हुए तीन कोच के यात्रियों को प्लेटफार्म दो पर उतारकर ढांढस बंधाया गया और उनके लिए नए तीन कोच का प्रबंध किया गया जोकि चंडीगढ़ से मंगवाए गए। इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्री विपिन, गौरव व अन्य ने बताया कि वो यह मंजर पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे कि किस प्रकार कोच नंबर 19 की छत से गिरी चिंगारी ने पहले कंबल में आग लगाई और फिर पूरे कोच को जला दिया। इस कोच के साथ लगे अन्य दो कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर दो घंटे के इंतजार के बाद ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। इस मौके पर रेलवे अधिकारियों सहित आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे और सभी ने कुलियों के सहयोग से यात्रियों को पेय व खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाए।