[ad_1]
अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए शिव भक्तों की अनोखी खुमारी देखने को मिल रही है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्त किसी भी तरह से अमरनाथ जाने के लिए तैयार है। कोई भक्त साइकिल तो, कोई भक्त स्केटिंग, तो कोई भक्त पैदल और कोई भक्त बाइक पर बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए अमरनाथ जा रहे हैं।
श्रवण कुमार साइकिल पर कर रहे अमरनाथ की यात्रा
बिहार के सीतामढ़ी निवासी 22 साल के श्रवण कुमार ने बताया कि वह पिछले महीने की 20 तारीक से घर से साइकिल पर अमरनाथ यात्रा के लिए निकला है उसे 17 दिन हो गए हैं। साइकिल पर यात्रा करते हुए। इससे पहले उसने चार धाम, सप्तपुरी, जयोतिलिंग और नेपाल में पुशपति नाथ मंदिर के दर्शन कर चुका है। अब तक वह 14 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल पर कर चुका है।
[ad_2]
Source link