[ad_1]
पुलिस को सिर्फ अपराधियों का दुश्मन नहीं, बल्कि आम नागरिकों का दोस्त भी समझा जाए। इसी सोच के साथ अमर उजाला फाउंडेशन ने वीरवार को अंबाला कैंट थाना में ‘दोस्त पुलिस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। दोस्त की भूमिका में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसडी कन्या स्कूल की 55 छात्राओं को पुलिस की भूमिका के बारे में बताते हुए उससे डरने के बजाए संकट में आपातकालीन नंबर याद रखने की जरूरत बताई। अंबाला कैंट थाना के कार्यवाहक प्रभारी अनिल कुमार ने छात्रों को बताया कि कैसे थाने में आकर सबसे पहले मुंशी कक्ष में जाकर शिकायत दर्ज करवाई जाती है। उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। जो मामले की निष्पक्ष जांच करता है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर यानी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाती है। छात्राओं को थाने का हवालात कक्ष भी दिखाया गया, जहां पर आरोपी को काबू कर कोर्ट में पेश करने से पहले रखा जाता है। इस मौके पर सब इंस्पेक्ट मोहन लाल, हेड कांस्टेबल मनीषा, थाने के मुंशी जसबीर, प्रिंसिपल दीपिका, शिक्षिका अनु शर्मा, मिनाक्षी व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link


