चंडीगढ़ में हरियाणा के एक व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
हरियाणा के अंबाला जनपद के गांव छोटी कोहरी निवासी हर्षदीप की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सेक्टर-3, चंडीगढ़ में विपिन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता हर्षदीप ने बताया कि विपिन कुमार ने उसे विदेश भेजने में मदद करने का झांसा दिया और इसके बदले 16,50,000 रुपए की मांग की। हर्षदीप ने आरोपी को यह रकम दे दी, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, शुरू में विपिन ने विभिन्न दस्तावेज और वीजा प्रोसेसिंग से जुड़ी फर्जी जानकारी देकर उसे आश्वस्त किया कि वह जल्द ही विदेश जा सकेगा। इसके बाद 16,50,000/- रुपए की कुल राशि प्राप्त करने के बावजूद, विपिन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब हर्षदीप ने इस पर आपत्ति जताई और रकम वापस मांगनी शुरू की, तो विपिन ने 2,50,000/- रुपए तो लौटा दिए, लेकिन बाकी की 14 लाख की रकम अभी तक वापस नहीं की गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
हर्षदीप ने जब आरोपी से संपर्क किया, तो आरोपी विपिन ने पैसे वापस करने में असमर्थता जताई और बहाने बनाने शुरू कर दिए। थक-हारकर हर्षदीप ने पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी और धोखाधड़ी से जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस के अनुसार, इस तरह के मामले में कई बार लोग विदेश जाने की इच्छा में फर्जी एजेंटों के चक्कर में पड़ जाते हैं और मोटी रकम गवां बैठते हैं। इस मामले में भी प्राथमिक जांच में पता चला है कि विपिन ने हर्षदीप के अलावा अन्य लोगों से भी पैसे ऐंठने की कोशिश की है, जिसकी पुलिस अलग से जांच कर रही है।
अंबाला के व्यक्ति से 14 लाख की ठगी: विदेश भेजने के नाम पर हड़पी रकम, वीजा प्रोसेसिंग की जानकारी देकर किया गुमराह – Chandigarh News