[ad_1]
अंबाला: 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा. वहीं, बाजारों में भी लड्डू गोपाल के लिए जमकर खरीदी का दौर चल रहा है. अंबाला में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक है. बाजार एक से बढ़कर एक आइटम से पटे पड़े हैं. कहीं श्रीकृष्ण की सुंदर पोशाक दिख रही है तो कहीं आकर्षक झूले. इस बार मटकियां भी मिल रही हैं. बाजार रंग बिरंगे दिख रहे हैं.
लोग अपने लड्डू गोपाल के लिए नई-नई पोशाक खरीद रहे हैं. नए झूले खरीदने आ रहे हैं और बहुत से लोग मटकियां लेकर जा रहे हैं, ताकि इस बार जन्माष्टमी की रात भगवान श्रीकृष्ण के लिए घर पर ही मक्खन भरी मटकी टांग सकें. वहीं, इस बार आकर्षण का केंद्र ब्लूटूथ वाले झूले भी हैं. ये झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, क्योंकि इसमें ब्लूटूथ फिट है. इसमें लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के साथ आप भजन भी बजा सकते हैं.
अंबाला में अनोखी मार्केट
बता दें कि अंबाला में एकमात्र ऐसा बाजार है, जहां झूले बनाए जाते हैं, जो सिर्फ़ अंबाला नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में सप्लाई होते हैं. इस बार भगवान श्रीकृष्ण की बाल रूप मूर्तियां भी बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं. कई जगह पीतल की मूर्तियां तो कई जगह मिट्टी की मूर्तियां हैं. बता दें कि अंबाला में हरियाणा के आसपास के राज्यों के लोग यह सभी सामान होलसेल रेट पर खरीदने पहुंच रहे हैं.
कई राज्यों में सप्लाई
वहीं, होलसेल विक्रेता पवन ढींगरा ने बताया कि इस बार मार्किट में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी रौनक है. लोग भगवान श्रीकृष्ण के लिए नई डिजाइन के झूले लेकर जा रहे हैं. इस बार झूलों में लाइटिंग के साथ साउंड सिस्टम भी है, जो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं, पोशाकों कि बात करें तो काफी सुंदर रंग-बिरंगी पोशाकें इस बार मार्केट में हैं. लोग होलसेल रेट पर खरीद रहे हैं. बताया कि हमारे पास पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत कई राज्यों से लोग होलसेल रेट पर झूले लेकर जा रहे हैं. इस बार लाखों की सेल हो सकती है.
Tags: Ambala news, Local18, Sri Krishna Janmashtami
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 14:54 IST
[ad_2]


