[ad_1]
रेलवे लाइन के समीप बनी प्रेम नगर कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी और गुरुनानक एन्क्लेव के लोगों का रोष काफी बढ़ गया। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। यहां के निवासी कमल बराड़ा, अजय कुमार, सोनू, विशाल, पूजा रानी, कांता देवी, नीलम, आरती, रीना, रजनी, सरोज, रामकली ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नामचर्चा घर के पास से उनकी कॉलोनियों में सडक़ आती है।
बराड़ा का सारा पानी शनिमंदिर से होते हुए रेलवे पुलिया के नीचे से उनकी कॉलोनी में आता है। लेकिन उसके बाद पानी की निकासी का कोई रास्ता न होने के कारण पानी यहीं रुक जाता है। इससे पानी उनके घरों में घुस जाता है। जिससे उनका सामान भी खराब हो रहा है। गलियां भी जलमग्न हो गई हैं। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की कि यहां पानी निकासी का प्रबंध किया जाए।
[ad_2]
Source link


