{“_id”:”693a778d7354580cd1089b20″,”slug”:”video-young-man-died-under-suspicious-circumstances-in-ugala-ambala-his-family-alleges-murder-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला के उगाला में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बराड़ा-शाहबाद रोड स्थित गांव उगाला में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में सुबह चारपाई पर मिला। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब युवक की मां ने सुबह पांच बजे उसे काम पर जाने के लिए जगाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी और उसके गले पर निशान थे। जिसे देखकर घर में रोने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पडौसी भी मौके पर पहुंचे।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएम अस्पताल मुलाना पहुंचाया। उगाला निवासी किरण बाला ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी शादी विशाल कुमार के साथ हुई थी। जिसके बाद उसे दो बेटियां और एक बेटा हुआ।
उसने बताया कि उसका पति विशाल कुमार (29) अम्बाला शहर आईटीआई में हरियाणा कौशल निगम के तहत चार वर्ष से सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहा था। बुधवार को भी शाम को वह काम से घर पहुंचा तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। जब किरण ने इस बारे में पूछा तो विशाल ने कुछ नहीं बताया। रात को विशाल लॉबी में सीढिय़ों के नीचे चारपाई पर सो गया।
सुबह करीब पांच बजे उसकी मां रानी ने जब विशाल को उठाया तो वह नहीं उठा। उसने देखा कि उसके गले पर निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी। किरण बाला ने बताया कि जहां विशाल सोया था, वहां कमरे में दरवाजे पर अंदर ताला लगा हुआ था।
इसलिए कोई नीचे से अंदर नहीं आ सकता, लेकिन सीढिय़ों की तरफ से कोई आ सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई सीढिय़ों के रास्ते अंदर घुसा और गला दबाकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस किरण बाला की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।