in

अंबाला के इस मंदिर में दूध से किया जाता है मां का स्नान, मिलता है पूतों फलो का आशीर्वाद Haryana News & Updates

अंबाला के इस मंदिर में दूध से किया जाता है मां का स्नान, मिलता है पूतों फलो का आशीर्वाद Haryana News & Updates


अंबाला: हरियाणा के अंबाला शहर स्थित मां दुखभंजनी मंदिर उत्तरी भारत में एक ऐसा पवित्र स्थल है जहां मां का स्नान दूध से किया जाता है. शहर स्थित इस मंदिर में हर तीसरे नवरात्रे, यानी मां चंद्रघंटा के दिन, मां का दूध से स्नान करवाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी महिला भक्त इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ मां का स्नान दूध से करवाती है, उसे “दूधों नहाओ, पूतों फलो” का आशीर्वाद मिलता है. आज सुबह से भक्त मंदिर में आकर मां का दूध से स्नान करवा रहे हैं. कुछ भक्त मां के भजनों पर नाचते और झूमते हुए भी देखे गए. यह मंदिर एक सरोवर के बीच में स्थित है, जहाँ दूर-दूर से भक्त मां के दर्शन करने के लिए आते हैं.

नवरात्रि की विशेष परंपरा
इस बारे में लोकल 18 को जानकारी देते हुए मंदिर के पंडित पंकज ने बताया कि नवरात्रि का पवित्र अवसर चल रहा है और आज तीसरे नवरात्रे के दिन मां का दूध से स्नान किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके बाद मां की पालकी पूरे शहर में निकाली जाएगी और कल मां का ताजपोशी कार्यक्रम किया जाएगा, जो केवल उच्च मंदिरों में किया जाता है. इसी के साथ उत्तराखंड स्थित मां धारी देवी के मंदिर से लाई गई ज्योति को भी शहर में यात्रा के दौरान मां के मुकुट के साथ शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा.

Khargone Temples: 2000 फीट की ऊंचाई पर विराजमान महिषासुर मर्दिनी, जहां महिलाओं को मिलता है संतान सुख

श्रद्धालुओं का अनुभव
लोकल 18 की टीम ने जब भक्तों से बात की तो उन्होंने बताया कि वे काफी समय से इस मंदिर में आ रहे हैं. नवरात्रि के दौरान मंदिर में बहुत धूमधाम रहती है, और पूरे दिन मां के भजन-कीर्तन चलते रहते हैं. विशेष बात यह है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से कुछ मांगते हैं, मां उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करती हैं. भक्तों का यह भी कहना है कि वे पिछले 30 वर्षों से इस मंदिर में आ रहे हैं, और उनकी सभी इच्छाएं मां ने पूरी की हैं.

Tags: Ambala news, Haryana news, Local18, Special Project


लोकतंत्र में आस्था की मिसाल: पति की मौत के बाद महिला ने पहले किया मतदान, फिर किए अंतिम दर्शन Latest Haryana News

लोकतंत्र में आस्था की मिसाल: पति की मौत के बाद महिला ने पहले किया मतदान, फिर किए अंतिम दर्शन Latest Haryana News

Sonipat News: सामूहिक विवाह समारोह में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे Latest Haryana News

Sonipat News: सामूहिक विवाह समारोह में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे Latest Haryana News