[ad_1]
अंबाला छावनी के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम के हॉस्टल में मंगलवार जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता व जिला केसरी व कुमार दंगल हुआ। जिलाभर के अलग-अलग अखाड़ों व कोचिंग सेंटरों से महिला व पुरुष पहलवानों ने अलग-अलग आयु भार वर्ग में हिस्सा लिया। इसमें जिला कुमार में अमन नारायणगढ़ अखाड़ा ने पहला व यश हनुमान अखाड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिला केसरी में करनवीर सिंह सद्दोपुर अखाड़ा ने पहला व अरविंद्र बब्याल अखाड़ा ने द्वितीय स्थान। जिला कुमारी का खिताब राधिका खेल स्टेडियम कैंट व जिला केसरी लड़कियों में सोहाना राठी खेल स्टेडियम कैंट के सिर सजा। इसके अलावा सीनियर पुरुष ग्रीको रोमन 55 किलोग्राम भार में गुरबक्श व 60 किलोग्राम भार में आर्यन व 64 किलोग्राम भार में सुमित व 67 किलोग्राम भार में अनिकेत व 72 किलोग्राम भार में रिशु व 82 किलोग्राम भार में करनवीर व 87 किलोग्राम भार में अरविंद विजेता रहे। इसके अलावा 97 किलोग्राम भार में विशाल व 130 किलोग्राम भार में नबिल विजेता रहे। करीब दो सौ पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया था। जो सद्दोपुर अखाड़ा, हनुमान अखाड़ा, ऋषिदयानंद अखाड़ा नारायणगढ़, महाबीर अखाड़ा, स्टेडियम तथा दयाल गुरु अखाड़ा आदि के पहलवान थे। इस मौके पर बॉक्सिंग इंटरनेशनल कोच पूनम शर्मा, अश्वनी कुमार व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link