अंबाला: पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश का असर मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों पर पड़ रहा है. इन नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा के अंबाला छावनी में भी टांगरी नदी का जलस्तर सुबह से ही बढ़ रहा है, जिससे आसपास के लोगों को नुकसान का डर सताने लगा है. कुछ साल पहले भी टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ा था, जिससे पानी आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया था. इससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा था और ज्यादातर लोगों के घरों में फर्नीचर खराब हो गया था. उन्हें कुछ दिनों तक दूसरी जगह रहना पड़ा था.
निचले इलाकों में घुसा पानी
आज भी टांगरी नदी में पीछे से लगभग 30000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद पानी अब टांगरी नदी के आसपास बने निचले इलाकों में घुसना शुरू हो गया है. पानी के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में अपना सामान घरों से खाली करने लगे हैं और अपने कीमती सामान को टांगरी बांध पर लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एसडीआरएफ की टीमें लगातार अंबाला छावनी की टांगरी नदी के पास लगते इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं.
घरों में 5 फीट तक भरा पानी
लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए रामस्वरूप ने बताया कि कई साल पहले भी टांगरी नदी में इसी तरह जलस्तर बढ़ा था, जिसके कारण उनके घर का सारा सामान खराब हो गया था और कई दिनों तक वह एक जोड़ी कपड़े में ही टांगरी बांध पर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भी टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ा है, और अब वह अपने घर के कीमती सामानों को लेकर टांगरी बांध पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि घरों में 5 फीट तक पानी भर चुका है, जिसके कारण अब गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सुबह ही टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपना घर का सामान ऊपरी इलाकों में रखना शुरू कर दिया था.
जलस्तर कम होने का इंतजार
चमेली देवी ने बताया कि प्रशासन ने पहले ही उन्हें अलर्ट किया था, लेकिन जलस्तर अचानक बढ़ गया और पानी के बीच उन्होंने अपने घर का सारा सामान छत पर रखवा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो रात को गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि घर के बड़े बुजुर्ग और बच्चे सभी अब टांगरी बांध पर बैठकर जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी लगातार लोगों की सहायता कर रही है.
स्कूलों की छुट्टी और प्रशासन अलर्ट
मौके पर डीसी अंबाला पहुंचे और उन्होंने खुद स्थिति का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि अंबाला कैंट टांगरी नदी इलाके की कुछ कालोनियों में पानी आना शुरू हो गया है और टांगरी इलाके में आने वाले स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बारिश रुक गई है और जलस्तर कुछ कम हुआ है, जो राहत की बात है. अगर पानी ज्यादा आता है तो प्रशासन अलर्ट पर है.