{“_id”:”679c741f179da93ebe0e9b43″,”slug”:”ambala-s-harbilas-murder-case-abhishek-who-was-sitting-behind-the-bike-had-fired-two-bullets-hit-asi-s-bul-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला का हरबिलास हत्याकांड: बाइक के पीछे बैठे अभिषेक ने किए थे फायर, ASI की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी दो गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शूटर मंगू व राजन – फोटो : संवाद
विस्तार
बसपा नेता व वकील हरबिलास हत्याकांड मामले में 30 जनवरी को हुई मुठभेड़ के दौरान बाइक पर पीछे बैठे अभिषेक उर्फ मंगू ने सीआईए-1 पर एक के बाद एक कई फायर किए थे। शहजादपुर के रसीदपुर कट से पीछा करने पर अभिषेक द्वारा चलाई गई दो गोलियां पुलिस की गाड़ी पर लगी थी और दो एएसआई सुखबीर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट पर।
Trending Videos
करीब 20 मिनट तक चली इसी मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश पैर पर गोली लगने के बाद काबू में आए। शहजादपुर थाना पुलिस ने शूटर राजन व अभिषेक उर्फ मंगू पर सीआईए-1 प्रभारी हरजिंंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोपियों पर पुलिस ने संगठित अपराध के गैंग का सक्रिय सदस्य होकर, बिना लाइसेंस व परमिट के अवैध तौर पर असला रखने व और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधे फायर करने की अपराधिक धाराओं के कार्रवाई की है।
इस तरह से हुआ था दोनों शूटरों का पीछा
शिकायतकर्ता सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि वह आरोपियों की तलाश में शहजादपुर अनाजमंडी के पास खड़े थे। सूचना मिली थी हरबिलास गोलीकांड मामले के शूटर राजन व अभिषेक उर्फ मंगू रसीदपुर कट के पास बाइक पर किसी के इंतजार में खड़े हैं। बाइक चला रहे राजन ने हेलमेट पहना हुआ है। जैसे ही वह रेड पार्टी तैयार कर रसीदपुर कट पर पहुंचे तो आरोपी शहजादपुर की तरफ भागने लगे।
बाइक पर पीछे बैठे अभिषेक उर्फ मंगू ने पिस्टल से फायर कर दिया। आरोपियों की सूचना कंट्रोल रूम अंबाला में वीटी कर दी। तभी आरोपियों ने अपनी गाड़ी को एक कच्चे रास्ते पर मोड लिया था। अभिषेक ने फिर फायर किया तो गोली गाड़ी के आगे लगी। आरोपियों को रोकने के लिए आवाज लगाई तो एक ओर गोली मारी जो कार के शीशे पर लगी और वह बाल-बाल बच गए। बचाव में सरकारी रिवाल्वर से फायर किया तो वो बाइक चालक राजन के पैर पर लगी।
बाइक सहित नीचे गिरते ही अभिषेक पिस्टल लेकर जंगल की तरफ भागने लगा। मुलाजिमों में बचाव में फायर किए तो अभिषेक ने दो ओर फायर एएसआई सुखबीर सिंह की तरफ किए थे। दोनों गोलियां एएसआई की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। तभी एएसआई के जवाबी फायर में अभिषेक के पैर पर गोली लगी। मौके पर एक देसी कट्टा व पिस्टल व बाइक बरामद की।