in

अंबाला का हरबिलास गोलीकांड: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर सागर, एसटीएफ के दो से तीन जवान घायल Latest Haryana News

अंबाला का हरबिलास गोलीकांड: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर सागर, एसटीएफ के दो से तीन जवान घायल Latest Haryana News

[ad_1]


मुलाना में मुठभेड़ स्थल पर पुलिस व एसटीएफ के जवान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में हुए बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास गोलीकांड का मुख्य शूटर सागर पुलिस की धरपकड़ के दौरान मारा गया। मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में पुलिस के दो से तीन जवान भी घायल हुए हैं। मुख्य शूटर सागर के शव को छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।  इस दौरान दो से तीन पुलिस वाले भी घायल होने की सूचना है। गौरतलब है कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा के प्रदेश सचिव  हरबिलास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके दो साथी घायल हुए थे। वहीं शूटर सागर के शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के सब गृह में रखवा दिया गया है।

Trending Videos

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हरबिलास की पांच गोलियां मारकर की गई हत्या की जिम्मेदारी दो लाख के ईनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी। फरार होने के तीन दिन बाद वेंकट गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा कि नारायणगढ़ कॉम्प्लेक्स में जो हत्याकांड हुआ है, वो मैंने किया है। जो भी हमारे खिलाफ वालों का साथ देगा या कोई संबंध रखेगा, उसका यही हाल करूंगा। किसी को तंग न करें। मेरा किसी गैंग से कोई लिंक नहीं है।’ सब्र करो सबका हिसाब होगा। यह तो शुरुआत है।

इस पोस्ट के बाद पुलिस ने साइबर सैल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। दरअसल, वेंकट गर्ग सहित अजय, अरुण, साहिल, मनीष मित्तल, तुषार, नेहाल व महिला अंजू गर्ग पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 27 जनवरी को इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू कर लिया था। 

[ad_2]

Source link

अलास्का में भयानक तरीके से क्रैश हुआ F-35 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित  – India TV Hindi Today World News

अलास्का में भयानक तरीके से क्रैश हुआ F-35 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित – India TV Hindi Today World News

U.S. Federal judge temporarily blocks Trump administration freeze on federal grants and loans Today World News

U.S. Federal judge temporarily blocks Trump administration freeze on federal grants and loans Today World News