[ad_1]
अंबाला शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब विद्यार्थी थ्योरी पढ़ने के साथ ही प्रैक्टिकल करना भी सीखेंगे। संस्थान के आठ ट्रेड के विद्यार्थियों को आईटीआई में आधुनिक मशीनरी लगने से फायदा होगा। अहम बात यह है कि देश में दूसरी न्यू स्किल लैब राजकीय आईटीआई शहर में स्थापित की गई है, जबकि इससे पहले बिहार के गया में आईटीआई में यह लैब स्थापित की गई है। प्रदेश की राजकीय आईटीआई की बात करें तो यह पहली न्यू स्किल लैब होगी। विद्यार्थी गाड़ी फिट करना सीखने के साथ ही अन्य कार्य भी सीख सकेंगे।
इस लैब को कंपनी की ओर से करीब पांच करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है। आईटीआई में यह लैब बनकर तैयार हो चुकी है। इस लैब का उद्घाटन करने के लिए उपायुक्त अजय सिंह तोमर और मारुति सुजुकी कंपनी से वरिष्ठ उप प्रधान संजय नारंग सहित कंपनी पदाधिकारी पहुंचेंगे।
[ad_2]
Source link


