in

अंबाला: अनिल विज का कांग्रेस पर हमला, कहा- हवा हवाई है संगठन Latest Haryana News

अंबाला: अनिल विज का कांग्रेस पर हमला, कहा- हवा हवाई है संगठन Latest Haryana News

[ad_1]


रॉबर्ट वाड्रा की अदालत में पेशी को लेकर कांग्रेस द्वारा इसे राजनीति से जोड़ने के मुद्दे पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस किसी योजनाबद्ध तरीके से इन संस्थाओं को ध्वस्त करना चाहती है, जबकि किसी भी प्रजातांत्रिक देश के लिए यह ताकत है और कांग्रेस के दिमाग में हमेशा तानाशाही रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई, देश में 192 बार धारा 356 लगी है, यानी विधिवत रूप से चुनी सरकारों को भंग किया गया है। इनमें से अधिकतर कांग्रेस ने लगाई है। भारतीय जनता पार्टी की पिछले 11 सालों में सरकार है और हमने एक बार भी ये धारा नहीं लगाई क्योंकि भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है और कांग्रेस तानाशाही पार्टी है।

कांग्रेस का संगठन हवा-हवाई
कांग्रेस ने हरियाणा में एक मृत महिला नेता को प्रदेश का सचिव बनाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस पार्टी के पिछले 11 साल से चुनाव न हों, वह आनन-फानन में अपना संगठन बना रहे हैं। उनका संगठन हवा-हवाई है। इसलिए मृतक को भी उन्होंने पद दे दिया, उन्हें पता ही नहीं कि इनकी पार्टी में कौन जिंदा है, कौन मर गया। वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान कि मंडियों में किसान परेशान है और सरकार आंख बंद करके बैठी है, के बयान पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि उन्हें लगता है जब से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है तब से हुड्डा साहब हर चीज का विरोध करते हैं,जबकि हर चीज ठीक चल रही है। जबकि कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के बयान कि उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो वो हरियाणा की तकदीर बदल देंगे, पर कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि ऐसी बात हरियाणा के विधायक व जो विधायक भी नहीं है वो भी कह सकते हैं लेकिन कहने और करने में जमीन आसमान का फर्क होता है।

[ad_2]

Source link

नारनौल में बदला मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत  haryanacircle.com

नारनौल में बदला मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत haryanacircle.com

सोनीपत: “फिलिस्तीन में बंद हो नरसंहार, अमेरिका की तानाशाही पर लगे अंकुश” Latest Sonipat News

सोनीपत: “फिलिस्तीन में बंद हो नरसंहार, अमेरिका की तानाशाही पर लगे अंकुश” Latest Sonipat News