[ad_1]
निशिकांत दुबे संसद में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप क्या चाहते हैं कि बैंक बंद हो जाए? उन्होंने कहा कि आप क्या चाहते हो कि आप चंदा भी खाओ, उनकी शादी में भी जाओ और अंत में गाली भी दो. निशिकांत दुबे ने कहा कि इस देश का कोई ऐसा पॉलिटिशियन नहीं है जो अंबानी की शादी में नहीं गया.
निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी… क्या वह शादी में नहीं गईं. उन्होंने कहा कि तोते की बहन शादी में गई है इतना मान लीजिए. टैक्स पर बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि 1988 राजीव गांधी ने बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट कानून सदन में लाया था और 2017 तक 30 साल हो गए. उसके रूल्स नहीं बन पाए. कांग्रेस की सरकार थी.
इसको लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निशिकांत दुबे हमेशा झूठ बोलते हैं. हर बार गलत बात बोलते हैं.
सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी की आदत है कि वह झूठा नेरेटिव बनाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह पता नहीं है कि हमारे परिवारों पर क्या गुजरती है. जिन लोगों को अरेस्ट किया जाता है उनकी बीवी उनके बच्चे क्या सोचते हैं.
सुप्रिया सुले ने कहा कि जब एक उंगली आप हमारी तरफ उठाते हैं तो तीन उंगली आपकी तरफ भी उठती है.
Published at : 07 Aug 2024 07:47 AM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
[ad_2]
'अंबानी के घर शादी में गई थीं प्रियंका गांधी', निशिकांत दुबे के आरोप पर अब कांग्रेस ने बता दी सच्चाई