[ad_1]
Realme P3 Series Launched: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपनी P सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं. इसके अलावा ये फोन अंधेरे में भी चमकने वाले फीचर के साथ आए हैं. खास बात यह है कि Realme P3x 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 6400 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है जबकि Realme P3 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है.
Realme P3 Pro 5G Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme P3 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम भी दिया हुआ है जिससे बेहतर परफॉर्मेंस और हीट मैनेजमेंट मिलेगा. यह सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदा बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Moves out of this world, just like the #realmeP3Series!🚀
With glow-in-the-dark design, multicolor shades, and insane power, this phone is truly a multitasking beast!
Search #realmeP3Pro5G & #realmeP3x5G on @Flipkart to know more:https://t.co/p9FT51EBa0https://t.co/fTFutAUyxU
— realme (@realmeIndia) February 13, 2025
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है जो शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है. कंपनी ने इस फोन को Saturn Brown और Galaxy Purple जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं, Nebula Glow वेरिएंट की बैक पैनल अंधेरे में चमकने वाली है. इसकी मोटाई 7.99mm होगी और इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. इसके रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है जो बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देगा.
Realme P3x 5G Specifications
अब Realme P3x 5G स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 6400 SoC प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा है जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देता है. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में भी 6,000mAh बैटरी दी गई है. हालांकि ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है.
कंपनी ने इस फोन को Midnight Blue, Luna Silver और Stellar Pink जैसे तीन रंगों में उतारा है. खासतौर पर Midnight Blue वेरिएंट में वीगन लेदर बैक पैनल दिया गया है जिससे इसका लुक और प्रीमियम लगता है. इसकी मोटाई 7.94mm होगी और इसे IP68+IP69 रेटिंग मिली है जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.
कितनी है कीमत
अब इन फोन्स की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Realme P3 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21999 रुपये रखी है. वहीं, इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी है. इस फोन की सेल 25 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है.
अब Realme P3x 5G की कीमत की बात करें तो Realme P3x 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी है. वहीं, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी है. इस फोन की सेल 28 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है. इन दोनों फोन्स को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart से भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
xAI ने लॉन्च किया Grok 3, Elon Musk बोले- दुनिया का सबसे स्मार्ट AI, वेबसाइट भी हुई लाइव
[ad_2]
अंधेरे में भी चमकने वाले Realme के दो स्मार्टफोन्स भारत में हुए लॉन्च! जानें फीचर्स और कीमत