in

अंदाज अपना-अपना के सीक्वल का काम शुरू: आमिर खान बोले- स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, शाहरुख-सलमान के साथ फिल्म करने पर भी दिया मजेदार रिएक्शन Latest Entertainment News

अंदाज अपना-अपना के सीक्वल का काम शुरू:  आमिर खान बोले- स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, शाहरुख-सलमान के साथ फिल्म करने पर भी दिया मजेदार रिएक्शन Latest Entertainment News
#

[ad_1]

21 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वो साल 1994 की कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने पर भी बात की है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में बात हुई है, लेकिन अब तक ऐसी कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिल सकी है, जिसमें 3 हीरो फिट बैठें।

आमिर से बॉलीवुड हंगामा के इंटरव्यू में शाहरुख-सलमान के साथ काम करने पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा है, हमने ऊपरी तौर पर इस बारे में बात की थी। हमें साथ फिल्म करने में बहुत अच्छा लगेगा। ऐसी कोई स्क्रिप्ट आए तो हम जरूर करेंगे, लेकिन वो आना मुश्किल है। क्योंकि तीन हीरो वाली फिल्म मिलना मुश्किल है, जो हम तीनों के लिए एक्साइटिंग हो। शाहरुख के साथ तो आज तक मैंने काम ही नहीं किया है। मुझे उसके साथ काम करके अच्छा लगेगा। हमें मजा आएगा काम करते हुए और मुझे लगता है कि पब्लिक को भी हमें देखकर मजा आएगा। मान लेते हैं फिल्म बुरी बनी, लेकिन अगर बुरी भी बनी तो लोगों को देखकर मजा आएगा। तो ये एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर चल रहा है काम-आमिर

बातचीत के दौरान आमिर खान से फिल्म अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर सवाल किया गया था। इस पर एक्टर ने कहा, उसके सीक्वल पर भी काम चल रहा है। लेकिन काम चलने और फिल्म बनने में बहुत फर्क होता है। मैं इतनी आसानी से स्क्रिप्ट सुनकर हां नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि सलमान को भी इतना ही फर्क पड़ता होगा। स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है, लेकिन अभी इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म बन रही है और कन्फर्म है।

अप्रैल में री-रिलीज होगी अंदाज अपना-अपना

#

बताते चलें कि साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म अंदाज अपना-अपना में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर अहम किरदारों में थे। फिल्म में परेश रावल ने डबल रोल प्ले किया था। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, हालांकि अब इसे कल्ट फिल्मों में शामिल है। अप्रैल 2025 में इस फिल्म को थिएटर में री-रिलीज किया जा रहा है।

[ad_2]
अंदाज अपना-अपना के सीक्वल का काम शुरू: आमिर खान बोले- स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, शाहरुख-सलमान के साथ फिल्म करने पर भी दिया मजेदार रिएक्शन

VIDEO: पाकिस्तान और बलूचिस्तान में संघर्ष हुआ तेज, अलग-अलग हमलों में 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

VIDEO: पाकिस्तान और बलूचिस्तान में संघर्ष हुआ तेज, अलग-अलग हमलों में 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

AC के साथ कभी न करें ये बड़ी गलतियां, बम की तरह घर में हो सकता है धमाका – India TV Hindi Today Tech News

AC के साथ कभी न करें ये बड़ी गलतियां, बम की तरह घर में हो सकता है धमाका – India TV Hindi Today Tech News