in

अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स के बालों पर बलिहारी हुए डोनाल्ड ट्रंप’ – India TV Hindi Today World News

अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स के बालों पर बलिहारी हुए डोनाल्ड ट्रंप’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अंतरिक्ष यात्री सुनीत विलियम्स और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों पर बलिहारी हो गए हैं। ट्रंप ने नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के घने बालों की जमकर सराहना है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे सुनीता विलियम्स समेत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को संदेश दिया कि उन्हें जल्द धरती पर वापस लाया जाएगा। ट्रंप (78) ने अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे बुच विल्मोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को कक्षा में भेजने की संभावना का जिक्र किया।

#

वहीं उन्होंने आठ दिन के मिशन के नौ महीने तक जारी रहने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाइडेन ने उन्हें वहीं फंसाकर छोड़ दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। मैंने एलन (मस्क) से कहा, ‘मेरा एक काम करो। क्या तुम उन्हें बाहर निकाल कर ला सकते हो?’ उन्होंने कहा ‘हां’। वह वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में।’’

ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए मस्क से यान भेजने को कहा

ट्रंप ने कहा कि मस्क अभी एक यान तैयार कर रहे हैं जो ऊपर जाएगा और उन्हें वहां से ले जाएगा। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में विलियम्स पर कहा,‘‘ उस महिला के बाल बेहद घने है,अच्छे हैं और मजबूत हैं। ये मजाक नहीं है।’’ उन्होंने ये बात नौ महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे विलियम्स और विल्मोर के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही। ट्रंप ने बाइडन को ‘‘ देश के इतिहास का सबसे अक्षम राष्ट्रपति’’ करार दते हुए कहा ‘‘ उन्होंने आपके साथ ऐसा होने दिया, लेकिन यह राष्ट्रपति ऐसा नहीं होने देगा।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्हें वहीं छोड़ दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि वे एक-दूसरे को पसंद करते होंगे या शायद वे एक-दूसरे से प्यार करते होंगे, मुझे नहीं पता, लेकिन उन्हें वहीं छोड़ दिया गया है।

मस्क ने कहा 8 दिन के लिए गए अंतरिक्ष यात्रियों को 8 महीने तक फंसाया गया

इस बारे में सोचें। वहां भी खतरा है। वहां कुछ विफलताएं हो सकती हैं। यह बहुत बुरा होगा। उन्हें बाहर निकालना ही होगा।’’ वहीं मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘अंतरिक्ष यात्री वहां केवल आठ दिन के लिए गए थे लेकिन वे वहां आठ महीने से हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘ स्पेसएक्स छह महीने पहले एक और यान भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडेन व्हाइट हाउस ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया(नासा ने नहीं)। राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा और हम ऐसा कर रहे हैं। (भाषा) 

#

यह भी पढ़ें

पेरिस में रेल पटरियों के पास ‘द्वितीय विश्व युद्ध का बम’ मिलने से हड़कंप, रोकी गईं ट्रेन सेवाएं




फ्लाइट में महिला ने यात्रियों के सामने उतार दिए सारे कपड़े, 25 मिनट तक विमान में किया हंगामा; देखें VIDEO 

#

Latest World News



[ad_2]
अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स के बालों पर बलिहारी हुए डोनाल्ड ट्रंप’ – India TV Hindi

#
चंडीगढ़ निगम के बाहर कांग्रेसियों ने हाथ में कटोरा पकड़ा:  पार्षदों ने प्रशासन से मांगे पैसे, बोले- पेंशन फंड से भरा बिजली बिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम के बाहर कांग्रेसियों ने हाथ में कटोरा पकड़ा: पार्षदों ने प्रशासन से मांगे पैसे, बोले- पेंशन फंड से भरा बिजली बिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में पुलिस मुलाजिम ही बन गया अपराधी:  पिस्तौल की नोक पर मेडिकल स्टोर मालिक से ले गया एक लाख, FIR दर्ज – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली में पुलिस मुलाजिम ही बन गया अपराधी: पिस्तौल की नोक पर मेडिकल स्टोर मालिक से ले गया एक लाख, FIR दर्ज – Punjab News Chandigarh News Updates