in

अंतरिक्ष में फंसे NASA के 2 यात्री धरती पर लाए जाएंगे वापस, जानें सुनीता विलियम्स का क्या होगा – India TV Hindi Today World News

अंतरिक्ष में फंसे NASA के 2 यात्री धरती पर लाए जाएंगे वापस, जानें सुनीता विलियम्स का क्या होगा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष यात्री।

केप केनवरल (अमेरिका): स्पेस यान में तकनीकी खराबी के चलते कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे 2 यात्रियों को अब धरती पर वापस लाए जाने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही दोनों यात्रियों को सकुशल वापस लाया जाएगा। इनमें भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी हैं, जिनकी वापसी का तमाम भारतीयों को भी इंतजार है। नासा के अनुसार विलियम्स सहित अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के दो अंतरिक्ष यात्रियों को निर्धारित समय से थोड़ा पहले पृथ्वी पर वापस लाया जा सकता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को कहा कि ‘स्पेसएक्स’ आगामी अंतरिक्ष यात्री उड़ानों के लिए कैप्सूल बदलेगा, ताकि बुच विल्मोर और सुनी (सुनीता) विलियम्स को मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत के बजाय मार्च के मध्य में वापस लाया जा सके। वे आठ महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। नासा के वाणिज्यिक क्रू प्रोग्राम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने एक बयान में कहा, “अंतरिक्ष यात्रा अप्रत्याशित चुनौतियों से भरी हुई है।”

12 मार्च को होगा नए कैप्सूल का परीक्षण

परीक्षण पायलटों को जून में बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल पर वापस लाया जाना था। लेकिन कैप्सूल को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने में इतनी परेशानी हुई कि नासा ने इसे खाली वापस लाने का फैसला किया। इसके बाद स्पेसएक्स ने अधिक तैयारियों की आवश्यकता के मद्देनजर नए कैप्सूल को भेजने में देरी कर दी, जिसकी वजह से विल्मोर और विलियम्स को वापस लाने के मिशन में और देर हुई। अब 12 मार्च को नए कैप्सूल का प्रक्षेपण किया जाएगा। इस पुराने कैप्सूल को पहले ही एक निजी चालक दल को सौंप दिया गया है। (एपी) 

यह भी पढ़ें

फ्रांस के मार्सिले में सावरकर पर पीएम मोदी ने कही ऐसी बात कि सुनती रही पूरी दुनिया, मैक्रों भी रहे मौजूद

बांग्लादेश में लेखिका तस्लीमा नसरीन की किताब वाले “स्टॉल” पर घातक हमला, प्रदर्शनकारियों ने बोला धावा

Latest World News



[ad_2]
अंतरिक्ष में फंसे NASA के 2 यात्री धरती पर लाए जाएंगे वापस, जानें सुनीता विलियम्स का क्या होगा – India TV Hindi

रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ शिक्षा में नहीं होगा भेदभाव, सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी – India TV Hindi Politics & News

रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ शिक्षा में नहीं होगा भेदभाव, सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी – India TV Hindi Politics & News

जसप्रीत बुमराह ने कई बार टीम इंडिया को दिया धोखा! ICC टूर्नामेंट्स में लग चुकी है वाट Today Sports News

जसप्रीत बुमराह ने कई बार टीम इंडिया को दिया धोखा! ICC टूर्नामेंट्स में लग चुकी है वाट Today Sports News