{“_id”:”67cac854ee66786f260d296d”,”slug”:”international-women-s-day-two-drug-controllers-of-kurukshetra-will-be-honored-2025-03-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कुरुक्षेत्र के दो औषधि नियंत्रक होंगे सम्मानित, इस अभियान में निभाई थी अहम भूमिका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 07 Mar 2025 03:50 PM IST
सारीका मलिक की टीम ने हाल ही में प्रदेश में अवैध रूप से एमटीपी कीट बेचने वाले एक गिरोह को पकड़ा था, जिसके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में सैकड़ों एफआरआई दर्ज थी।
औषधि नियंत्रण अधिकारी गुलशन कुमार – फोटो : संवाद
#
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार द्वारा जिले के दो औषधि नियंत्रण अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी सारीका मलिक व औषधि नियंत्रण अधिकारी गुलशन कुमार शामिल है। इससे औषधि नियंत्रण विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Trending Videos
इन्होंने एमटीपी कीट का भंडाफोड़ करने में व नशीली दवाइयां पकड़ कर नशा मुक्त भारत बनाने के अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि सारीका मलिक की टीम ने हाल ही में प्रदेश में अवैध रूप से एमटीपी कीट बेचने वाले एक गिरोह को पकड़ा था, जिसके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में सैकड़ों एफआरआई दर्ज थी। वहीं, इन दोनों अधिकारियों ने जिले में मेडिकल स्टोरों व छोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक अभियान चलाकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की। जिसे लेकर इन दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।
[ad_2]
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कुरुक्षेत्र के दो औषधि नियंत्रक होंगे सम्मानित, इस अभियान में निभाई थी अहम भूमिका