in

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामने आया किरण बेदी का बयान, कहा- बोझ नहीं हैं बेटियां – India TV Hindi Politics & News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामने आया किरण बेदी का बयान, कहा- बोझ नहीं हैं बेटियां  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
किरण बेदी

नई दिल्ली: पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘माता-पिता को भगवान का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है। जब तक माता-पिता अपनी बेटी को भगवान की देन नहीं मानेंगे तब तक बेटियां कमजोर बनेंगी। उन्हें बोझ नहीं आशीर्वाद मानना चाहिए। जब माता-पिता बेटियों को आशीर्वाद समझने लगेंगे तो उसकी परवरिश भी ठीक होगी। जब परवरिश ठीक होगी तो आधार बन जाएगा, जब आधार बनेगा तो उसका चरित्र निर्माण होगा। वह बहादुर बनने लगेगी और अपने माता-पिता की भी सेवा करगी।’

#

पीएम मोदी ने भी नवसारी में नारी शक्ति को किया प्रणाम

पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में कहा, ‘आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों का आशीर्वाद है और यह लगातार बढ़ रहा है और इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।’

महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘महाकुंभ में मुझे माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में मुझे आप सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला। आज महिला दिवस पर मेरी मातृभूमि गुजरात में और इस विशेष दिन पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी माताओं, बहनों, बेटियों की उपस्थिति में, आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं। आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या पुलिस, महिलाएं देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही हैं। 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। 2014 के बाद से केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं मंत्री बनी हैं और संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।’

#

Latest India News



[ad_2]
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामने आया किरण बेदी का बयान, कहा- बोझ नहीं हैं बेटियां – India TV Hindi

पहले Apple ने हटाया अब Amazon ने की बड़ी कटौती, iPhone 14 256GB की धड़ाम हुई कीमत – India TV Hindi Today Tech News

पहले Apple ने हटाया अब Amazon ने की बड़ी कटौती, iPhone 14 256GB की धड़ाम हुई कीमत – India TV Hindi Today Tech News

अभी से पंखा चलाकर सोने लगे हैं आप? जान लीजिए ये सेहत के लिए कितना खतरनाक Health Updates

अभी से पंखा चलाकर सोने लगे हैं आप? जान लीजिए ये सेहत के लिए कितना खतरनाक Health Updates