in

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: रेवाड़ी पुलिस ने पकड़े पांच लुटेरे, पांच देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस और गाड़ी बरामद Latest Haryana News

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: रेवाड़ी पुलिस ने पकड़े पांच लुटेरे, पांच देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस और गाड़ी बरामद  Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस हिरासत में पांचों आरोपी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


सीआईए-3 कोसली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, लूट की योजना बनाते हुए पांच शातिर चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के न्यू रोशनपूरा हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी राज, यूपी के जिला गाजियाबाद के  मोहल्ला सबलुगढ़ी निवासी हाल आबाद नजदीक अग्निशमन केंद्र धारूहेड़ा निवासी मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, यूपी के जिला गाजियाबाद के सिल्वर सिटी पावी सादकपुर हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, इको गाड़ी और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औचार बरामद हुए हैं।

Trending Videos

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गत 10 दिसंबर की रात सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलावास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत करते हुए मिले। उनकी बातचीत सुनने के बाद सीआईए की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। 

तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, दो टॉर्च व चोरी करने के कई औजार व 1 इको गाड़ी बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बीते दो साल के दौरान चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जाटूसाना में लूट की योजना बनाने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

दो साल से कई वारदातों को दिया अंजाम

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि यह आरोपी करीब दो साल से यूपी, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से एक आरोपी प्रेमपाल उर्फ लीला ने लूट व चोरी के कई मामले दर्ज होने की बात भी स्वीकार की है। सभी आरोपी अभी जिला रेवाड़ी में एक्टिव थे और आरोपियों ने रेवाड़ी जिले की विभिन्न जगहों से चोरी की, एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को भी कबूल किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

ठीकरी पहरा लगाने की अपील

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए तथा सर्दी के मौसम में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सभी जिला वासियों से गांवों व शहरी क्षेत्र में ठीकरी पहरा लगाने की भी अपील की। उन्होंने कहा की ठीकरी पहरा के दौरान पुलिस गश्त की हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरन्त डायल 112 पर दे। ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

[ad_2]
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: रेवाड़ी पुलिस ने पकड़े पांच लुटेरे, पांच देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस और गाड़ी बरामद

भास्कर अपडेट्स:  एक्टर मोहन बाबू मंचू ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की, शिकायत दर्ज Today World News

भास्कर अपडेट्स: एक्टर मोहन बाबू मंचू ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की, शिकायत दर्ज Today World News

Sirsa News: निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने में जुटा प्रशासन, 17 से 23 दिसंबर तक आपत्तियां व दावे होंगे जमा Latest Haryana News

Sirsa News: निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने में जुटा प्रशासन, 17 से 23 दिसंबर तक आपत्तियां व दावे होंगे जमा Latest Haryana News