in

अंडर-19 एशिया कप- IND Vs UAE मैच: UAE की आधी टीम पवेलियन लौटी, कप्तान अयान 5 रन बनाकर आउट; हार्दिक राज को 2 विकेट Today Sports News

अंडर-19 एशिया कप- IND Vs UAE मैच:  UAE की आधी टीम पवेलियन लौटी, कप्तान अयान 5 रन बनाकर आउट; हार्दिक राज को 2 विकेट Today Sports News


शारजाह44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंडर-19 एशिया कप का 12वां मुकाबला भारत और UAE के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है। UAE ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

UAE की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। उद्दीश सूरी और मुहम्मद रेयान​​​​​​​ क्रीज पर हैं।

कप्तान अयान अफजल खान 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक राज ने कार्तिकेय केपी के हाथों कैच कराया।

अक्षत राय 26​​​​​​​ और इथान डिसूजा 7 रन बनाकर आउट हुए। ​​​​​​​ययिन राई खाता भी नहीं खोल सके। आर्यन सक्सेना ने 9 रन का योगदान दिया।

इंडियन बॉलर्स ने 14 रन के स्कोर पर UAE को पहला झटका दिया।

इंडियन बॉलर्स ने 14 रन के स्कोर पर UAE को पहला झटका दिया।

विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय टीम के खिलाड़ी।

विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय टीम के खिलाड़ी।

विकेटकीपर हरवंश सिंह ने ययिन राई को कैच किया। यहां UAE का दूसरा विकेट गिरा।

विकेटकीपर हरवंश सिंह ने ययिन राई को कैच किया। यहां UAE का दूसरा विकेट गिरा।

भारतीय टीम ने टॉस गंवाया, पहले गेंदबाजी करेगी भारतीय टीम टॉस हार गई है और UAE के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी होगी।

टॉस का सिक्का उछालते UAE के कप्तान आयन अफजल खान।

टॉस का सिक्का उछालते UAE के कप्तान आयन अफजल खान।

——————————————-

अंडर-19 एशिया कप की यह खबर भी पढ़िए…

कप्तान अमान का शतक, भारत पहला मैच जीता

भारतीय टीम ने 2 नवंबर को खेले गए मुकाबले में जापान को 211 रन से हराया। शारजाह में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में जापान 50 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने 116 बॉल पर नाबाद 122 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…


अंडर-19 एशिया कप- IND Vs UAE मैच: UAE की आधी टीम पवेलियन लौटी, कप्तान अयान 5 रन बनाकर आउट; हार्दिक राज को 2 विकेट

बाबा सिद्दीकी के कातिल को मुंबई नहीं हरियाणा की कोर्ट ने दी उम्रकैद, जानिए वजह Haryana News & Updates

बाबा सिद्दीकी के कातिल को मुंबई नहीं हरियाणा की कोर्ट ने दी उम्रकैद, जानिए वजह Haryana News & Updates

Jind News: विधायक ने पूरा किया किसानों से किया वादा  haryanacircle.com

Jind News: विधायक ने पूरा किया किसानों से किया वादा haryanacircle.com