in

अंडर-19 एशिया कप- भारत-श्रीलंका सेमीफाइनल मैच आज: पिछले मुकाबले में 10 विकेट से जीता था इंडिया, लंकाई टीम हारी थी Today Sports News

अंडर-19 एशिया कप- भारत-श्रीलंका सेमीफाइनल मैच आज:  पिछले मुकाबले में 10 विकेट से जीता था इंडिया, लंकाई टीम हारी थी Today Sports News

[ad_1]

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंडर-19 एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 10.30 बजे से खेला जा रहा है। अब तक इस बार टूर्नामेंट के यहां 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से शुरुआती चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी तो वहीं आखिर 2 मैचों को टारगेट का पीछा करने वाली टीम अपने नाम करने में कामयाब रही।

भारत को पाकिस्तान से पहले मुकाबले में मिली थी हार भारतीय टीम की शुरुआत यूएई में खराब रही थी, जिसमें उन्हें ग्रुप-ए के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ग्रुप मैच में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ जापान की टीम के खिलाफ 211 रनों से जीत हासिल की।

टीम इंडिया का सामना आखिरी ग्रुप मुकाबले में मेजबान यूएई की टीम से था और इसमें भी मुकाबले को 10 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया।

श्रीलंका ने शुरुआती दो मैचों में की थी जीत श्रीलंका ने अपने ग्रुप के शुरुआती 2 मैचों को जहां एकतरफा तरीके से जीता था, तो वहीं आखिरी मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को 7 रनों से मात दी थी।

श्रीलंका U19 टीम: पुलिंदु परेरा, तनुजा राजपक्षे, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, प्रवीण मनीषा, डुलनिथ सिगेरा, गीथिका डी सिल्वा, रामिरु परेरा, वीरन चामुदिथा, शरुजन शनमुगनाथन (डब्ल्यू), विहास थेवमिका (सी), येनुला देउथुसा , न्यूटन रंजीत कुमार, मथुलन कुगाथास

भारत U19 टीम: हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद एनान।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अंडर-19 एशिया कप- भारत-श्रीलंका सेमीफाइनल मैच आज: पिछले मुकाबले में 10 विकेट से जीता था इंडिया, लंकाई टीम हारी थी

VIDEO : अवैध पॉलीथिन कैरी बैग निर्माण इकाई पर छापा, 3000 किलोग्राम पॉलीथिन बैग जब्त  Latest Haryana News

VIDEO : अवैध पॉलीथिन कैरी बैग निर्माण इकाई पर छापा, 3000 किलोग्राम पॉलीथिन बैग जब्त Latest Haryana News

Trump appoints former PayPal exec David Sacks as AI and crypto czar Today World News

Trump appoints former PayPal exec David Sacks as AI and crypto czar Today World News