[ad_1]
Harbhajan Singh Tweet: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है. लेकिन एक पोस्ट देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर भी भड़क उठे. उन्होंने जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ को भी आड़े हाथों लिया.
हरभजन सिंह ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इंडिया की जीत का जश्न”. इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखकर हिंदी कमेंटरी को खराब दर्जे का बताया तो हरभजन ने इसका जवाब भी दिया.
हरभजन ने इसका जवाब लिखा, “वाह अंग्रेज की औलाद. तुम पर शर्म आती है. अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए.”
इंजमाम उल के लिए भज्जी ने लिखा, इसे भी दिमाग का इलाज कराने ले जाओ
इस ट्वीट के बाद हरभजन सिंह को कुछ सोशल मीडिया से ट्रोल भी किया जाने लगा क्योंकि उन्होंने इसके कुछ शब्द शुद्ध हिंदी में नहीं लिखे थे. एक यूजर ने इंजमाम उल हक का वीडियो शेयर किया. वीडियो में इंजमाम हरभजन को लेकर बताते हुए नजर आ रहे हैं कि, “खेलते समय हमने एक कमरा बना रखा था जिसमें हम नमाज पढ़ते थे. 1-2 दिन बाद भारत के मुस्लिम क्रिकेटर्स भी वहां आने लगे और कुछ भारतीय खिलाड़ी भी. मौलाना नमाज के बाद हमसे बात करते थे. एक दिन हरभजन ने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि मैं उनकी बात मान लूं. मैंने बोलै मान लो तो उसने कहा तुम्हे देखकर रुक जाता हूं.”
अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने । इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है https://t.co/e00GiPSyGg
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2025
इस वीडियो का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने । इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है”
[ad_2]
‘अंग्रेज की औलाद…, दिमाग का इलाज करवा..’ इंजमाम उल हक़ पर भी भड़के हरभजन सिंह, जानिए क्यों