[ad_1]
नई दिल्ली. लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया है कि कई सालों तक कैमरे के सामने काम करने के बाद भी, उनके लिए एक्टिंग करना अभी भी एक चुनौती जैसा लगता है. उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘संघर्ष’ शब्द थोड़ा नेगेटिव लगता है, लेकिन अभिनय में हर समय हम आगे बढ़ते रहते हैं. कई साल काम करने के बाद भी कुछ न कुछ नया सीखना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि सफर कभी खत्म नहीं होता, बल्कि समय के साथ और भी खास बनता जाता है. मुझे एक्टिंग कभी आसान नहीं लगती क्योंकि हर किरदार के अपने अलग भाव होते हैं. आप किसी और की जिंदगी में कदम रखते हो, और इसके लिए बहुत ईमानदारी और मेहनत करनी पड़ती है.’
‘छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढ़ती हूं’
लंबे शूटिंग और थकावट की स्थिति में वह खुद को किस तरह प्रेरित करती हैं,
इस पर शुभांगी ने कहा, ‘मैं खुद को याद दिलाती रहती हूं कि मैंने यह काम क्यों शुरू किया था. मुझे सच में अपने काम से बहुत प्यार है और जब दिन मुश्किल होते हैं, तो मैं छोटी-छोटी अच्छी बातों में खुशी ढूंढ़ती हूं, जैसे कोई जबरदस्त डायलॉग या बेहतरीन सीन. यही चीजें मुझे आगे बढ़ने में मदद करती हैं.’
सोशल मीडिया और फीडबैक पर क्या बोलीं शुभांगी
शुभांगी ने सोशल मीडिया और फीडबैक के बारे में बात करते हुए कहा कि आजकल की भागदौड़ वाली दुनिया में दर्शकों की प्रतिक्रिया कभी-कभी प्रेरित करती है और कभी-कभी ज्यादा दबाव भी बना देती है. उन्होंने कहा, ‘दर्शकों का प्यार ऐसा होता है जैसे फ्यूल, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करता है. लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि इस दबाव में न आऊं. मैं जो भी किरदार निभाती हूं, पूरी ईमानदारी से करती हूं, ताकि कहानी में वास्तिवकता बनी रहे.’
टीवी के बदलते दौर पर की बात
शुभांगी अत्रे ने टीवी पर कहानी कहने के बदलते तरीके पर भी अपनी बात बताई. उन्होंने कहा कि आजकल के ज्यादातर टीवी शो असल जिंदगी से प्रेरित हैं, जिससे कलाकारों को ज्यादा गहराई वाले किरदार निभाने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा, ‘टीवी पर कहानी कहने का बदलाव कलाकारों के लिए एक नया अध्याय जैसा है. अब किरदार जटिल और असली होते हैं. मुझे अच्छा लगता है जब मैं किसी भी किरदार के अलग-अलग पहलू दिखा पाती हूं. यह सब नया और बहुत मजेदार होता है.’
शुभांगी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शुभांगी ने एक्टिंग की शुरुआत एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। वह ‘कस्तूरी’, ‘दो हंसों का जोड़ा’, और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे शो में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं.
[ad_2]
‘अंगूरी भाभी’ को ‘संघर्ष’ से है दिक्कत बोलीं- ‘एक्टिंग करना आज भी मेरे लिए चुनौतीपूर्ण’