[ad_1]
Last Updated:
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के गाने पालकी पे होके सवार पर डांस वीडियो शेयर किया. 80-90 के दशक के संगीत और फिल्म खलनायक को याद किया. चलिए दिखाते हैं अंकिता का ये डांस वीडियो.
80-90 के दशक के गाने ऐसे होते थे, जिन्हें आज भी दर्शक पसंद करते हैं और सुनते भी हैं. टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उस दौर को याद करते हुए एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अंकिता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने ‘पालकी पे होके सवार’ पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं.
वीडियो पोस्ट कर अंकिता ने लिखा, 80-90 के दशक के गाने सिर्फ सुने नहीं जाते थे, महसूस किए जाते थे. उन्होंने माधुरी दीक्षित को एक एहसास बताते हुए कहा कि क्या आज की पीढ़ी को वह आवाज मिलेगी, पर ऐसा महसूस नहीं हो रहा है.
खुद को भाग्यशाली मानती हैं
अंकिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने उस स्वर्णिम युग को देखा और जिया, भले ही बचपन में. उस समय से ही उन्होंने सपने देखना और उनसे प्रेरणा लेना शुरू किया था और आज भी सीख रही हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
अंकिता लोखंडे ने रिक्रिएट किया माधुरी का गाना ‘पालकी पे होके सवार’, छज्जे पर किया ऐसा डांस, देखती रह गई पब्लिक


