[ad_1]
Last Updated:
25 जनवरी 2025 को ‘लाफ्टर शेफ’ का पहले एपिसोड सामने आने वाला है. शो के वायरल हो रहे प्रोमो लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें से ‘लाफ्टर शेफ’ के मंच पर अंकिता लोखंडे…और पढ़ें
अंकिता टीवी पर छाई रहती हैं.
हाइलाइट्स
- अंकिता लोखंडे की सास ने ‘लाफ्टर शेफ’ के मंच पर पोता-पोती की इच्छा जताई.
- ‘लाफ्टर शेफ’ का दूसरा सीजन 25 जनवरी से शुरू होगा.
- विकी जैन ने मजाकिया अंदाज में बच्चे न होने का कारण बताया.
नई दिल्ली. अंकिता लोखंडे और उनकी सास जहां साथ नजर आती हैं, वो लम्हा वायरल हो जाता है. कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरा सीजन में दोनों की गजब केमिस्ट्री नजर आने वाली है. वायरल हो रहे प्रोमो में वह उनसे बच्चे की डिमांड करती नजर आ रही हैं.
‘लाफ्टर शेफ’ के टेलिकास्ट की डेट पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस शो का पहला एपिसोड 25 जनवरी को टेलिकास्ट होने जा रहा है. इस बार भी ‘लाफ्टर शेफ’ में कई नामी हस्तियां नजर आई थीं. शो के प्रोमो भी लगातार लोगों की धड़कने बढ़ा रहे हैं. दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें ‘लाफ्टर शेफ’ के मंच पर अंकिता लोखंडे की सासु मां और मां दोनों नजर आ रही हैं. इस बार वह अपनी बहुरानी से पोता-पोती की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं.
सैफ अली खान के बाद घायल हुए ये विलेन, सेट पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची जान
अंकिता की सास ने जाहिर की पोता-पोती की इच्छा
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. ‘लाफ्टर शेफ्स’ के एक नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे की सास, भारती से कहती नजर आ रही हैं कि हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं. ये सुनते ही अंकिता की मां जवाब देती हैं, ‘उनका प्यार भी इसी में देखा है.’ ये सुनते ही वह जवाब में कहती हैं, ‘लेकिन प्यार का प्रसाद अब तक नहीं मिल पाया है. ये सुनने ही अंकिता और विकी जैन शॉक्ड हो जाते है.
[ad_2]
अंकिता लोखंडे की सास ने मंच पर जाहिर की बच्चे की इच्छा, विकी जैन ने सरेआम किया पिता न बन पाने की वजह का खुलासा