in

₹8500 से भी सस्ता होगा बड़े डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला यह फोन, लॉन्च से पहले देखें खासियत Today Tech News

₹8500 से भी सस्ता होगा बड़े डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला यह फोन, लॉन्च से पहले देखें खासियत Today Tech News

स्टाइलिश दिखने वाला स्मार्टफोन चाहिए वो भी कम दाम में, तो टेक्नो का अपकमिंग फोन एक ऑप्शन हो सकता है। Tecno Spark Go 1 को जल्द ही ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन के बारे में जानकारी ऑनलाइन सामने आनी शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट में कथित फोन के लीक हुए डिजाइन रेंडर्स के साथ-साथ इसके कुछ खास फीचर्स भी शेयर किए गए हैं। रिपोर्ट में कथित फोन की संभावित कीमत के बारे में भी बताया गया है। बता दें कि इसे टेक्नो स्पार्क गो (2024) के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, जिसे भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और यह स्पार्क गो सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। चलिए एक नजर डालते हैं Tecno Spark Go 1 की अब तक सामने आई जानकारी पर…

इतनी होगी Tecno Spark Go 1 की कीमत (संभावित)

पैशनेटगीकज की रिपोर्ट के अनुसार, Tecno Spark Go 1 जल्द ही भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में लॉन्च की सटीक समयसीमा तो नहीं बताई गई है लेकिन इतना जरूर बताया है कि भारत में फोन की कीमत लगभग 100 डॉलर (लगभग 8,400 रुपये) होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में फोन के कथित डिजाइन रेंडर भी शेयर किए गए हैं, जिसमें फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में देखा जा सकता है।

टेक्नो स्पार्क गो 1 का रियर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उठा हुआ और चौकोर शेप का है, जिसके किनारों पर दो कैमरा यूनिट और एक एलईडी फ्लैश यूनिट है। पावर और वॉल्यूम बटन दाएं किनारे पर दिए गए हैं। फ्लैट डिस्प्ले में पतले बेजल्स है लेकिन नीचे की तरफ चिन मोटी है। फ्रंट कैमरा सेंसर डिस्प्ले के बीचोंबीच एक सेंटर्ड होल-पंच कटआउट में लगा हुआ है।

Tecno Spark Go 1 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)

टेक्नो स्पार्क गो 1 में 720×1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह यूनिसोक T615 चिपसेट से लैस हो सकता है और 64GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। कहा जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलेगा।

फोटोग्राफी की बात करें तो अपकमिंग Tecno Spark Go 1 में 13-मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन में IP54 रेटेड बिल्ड मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, साथ में इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल सेंसर भी होगा। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है।

कोलकाता की घटना पर हरियाणा में गुस्सा:  हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला – Agroha News Latest Haryana News

कोलकाता की घटना पर हरियाणा में गुस्सा: हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला – Agroha News Latest Haryana News

मोटो g45 स्मार्टफोन 21 अगस्त को लॉन्च होगा:  इसमें 6.5 इंच LCD HD+​​​​​​​ डिस्प्ले, 50MP और 5000mAh; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹16,000 Today Tech News

मोटो g45 स्मार्टफोन 21 अगस्त को लॉन्च होगा: इसमें 6.5 इंच LCD HD+​​​​​​​ डिस्प्ले, 50MP और 5000mAh; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹16,000 Today Tech News