in

₹4788 कीमत का चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन आज से फ्री: ज्यादा चैट और इमेज जनरेट कर सकेंगे, यहां जानें कैसे क्लेम करें ऑफर Today Tech News

₹4788 कीमत का चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन आज से फ्री:  ज्यादा चैट और इमेज जनरेट कर सकेंगे, यहां जानें कैसे क्लेम करें ऑफर Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • ChatGPT Go Now Free In India For 12 Months: OpenAI Rolls Out Complimentary Subscription

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में आज से ओपनएआई ‘चैटजीपीटी गो’ का सब्सक्रिप्शन प्लान एक साल के लिए फ्री मिल रहा है। कल तक ये सब्सक्रिप्शन 399 रुपए प्रति महीने का था। यानी अब यूजर को साल में 4,788 रुपए का फायदा होगा। ​​​​चैटजीपीटी के इस प्लान में ज्यादा चैट और इमेज बना सकते हैं।

चैटजीपीटी गो ओपनएआई का मिड-लेवल प्रीमियम प्लान है। कंपनी का कहना है कि भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेज बढ़ने वाला मार्केट है।

1. चैटजीपीटी गो क्या है और इसमें क्या-क्या मिलता है?

चैटजीपीटी के फ्री वर्जन में मैसेज लिमिट कम होती है, इमेज जेनरेट करने की संख्या सीमित रहती है और पर्सनलाइज्ड चैट्स में मेमोरी भी छोटी होती है, लेकिन गो वर्जन में…

  • चैट की डेली लिमिट ज्यादा होगी, यानी बिना रुकावट के घंटों चैट कर सकते हैं।
  • ज्यादा इमेज क्रिएशन और फाइल्स/इमेज अपलोड करने की लिमिट भी ज्यादा है।
  • AI आपकी पिछली बातों को ज्यादा लंबे समय तक याद रखेगा।
  • ये GPT-5 मॉडल पर चलता है, जो अभी सबसे एडवांस्ड AI है।

2. अभी क्या कीमत और कितने का फायदा होगा?

वर्तमान में ये सब्सक्रिप्शन भारत में 399 रुपए प्रति महीने का है, लेकिन 4 नवंबर से ये एक साल के लिए फ्री हो जाएगा। यानी 4,788 रुपए का फायदा।

ये ऑफर मौजूदा गो सब्सक्राइबर्स के लिए भी लागू होगा। मतलब- अगर आप पहले से पे कर रहे हैं, तो वो अमाउंट रिफंड या क्रेडिट मिल सकता है।

3. कैसे साइन अप करें?

  • ओपनएआई की ऑफिशियल वेबसाइट या एप पर जाएं।
  • 4 नवंबर के बाद साइन-अप करें या लॉगिन करें।
  • इंडिया लोकेशन कन्फर्म करें- ये ऑफर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए है।
  • बस, गो फीचर्स एक्टिवेट हो जाएंगे। कोई कैच नहीं, कोई हिडन चार्ज नहीं।

4. ओपनएआई का ये कदम क्यों?

चैटजीपीटी गो लॉन्च होने के बाद से भारत में पेड सब्सक्रिप्शन दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। ये फ्री ऑफर यूजर्स को ज्यादा एंगेज करने और मेट्रो सिटीज के बाहर AI को पहुंचाने के लिए है। कंपनी का ‘इंडिया-फर्स्ट’ अप्रोच और इंडिया AI मिशन से मैच करता है।

कंपनी ने गूगल और पर्प्लेक्सिटी के फ्री प्लान के जवाब में इसे फ्री करने का ऐलान किया है। गूगल ने AI प्रो मेंबरशिप (₹19,500 सालाना) को स्टूडेंट्स के लिए एक साल फ्री किया था। वहीं, पर्प्लेक्सिटी ने भी एयरटेल के साथ मिलकर अपना प्रीमियम प्लान फ्री देना शुरू किया है।

5. यूजर्स को क्या फायदा? क्यों है ये गेम-चेंजर?

  • स्टूडेंट्स: असाइनमेंट्स, कोडिंग, इमेज डिजाइन – सब आसान।
  • बिजनेस वाले: पर्सनलाइज्ड चैट्स से कस्टमर सर्विस बेहतर।
  • क्रिएटर्स: ज्यादा इमेज जेनरेशन से कंटेंट क्रिएशन स्पीड-अप।
  • कम्युनिटी बिल्डिंग: छोटे शहरों में भी AI एक्सेस, जिससे इनोवेशन बढ़ेगा।

ओपनएआई का कहना है कि ये ऑफर भारत को AI डेमोक्रेटाइज करने की दिशा में बड़ा कदम है। पहले से ही भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और ये ऑफर इसे और तेजी से बढ़ाएगा।

ये खबर भी पढ़ें…

OpenAI का AI-पावर्ड वेब ब्राउजर ‘चैटजीपीटी एटलस’ लॉन्च:इससे गूगल की मार्केट वैल्यू एक ही दिन में ₹13.15 लाख करोड़ घटी

OpenAI ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को अपने नए AI-पावर्ड वेब ब्राउजर ‘चैटजीपीटी एटलस’ को लॉन्च किया। इस लॉन्च के बाद गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। जिससे गूगल की मार्केट वैल्यू एक ही दिन में 150 बिलियन डॉलर यानी 13.15 लाख करोड़ रुपए घट गई। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
₹4788 कीमत का चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन आज से फ्री: ज्यादा चैट और इमेज जनरेट कर सकेंगे, यहां जानें कैसे क्लेम करें ऑफर

सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं में बांटी जाएगी दो करोड़ रुपये की ईनाम राशि : नवीन जिंदल Latest Haryana News

सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं में बांटी जाएगी दो करोड़ रुपये की ईनाम राशि : नवीन जिंदल Latest Haryana News

HTRC महिला के लिए बनी काल: चंडीगढ़ में हिमाचल की बस से बुजुर्ग महिला की मौत, बाल-बाल बचा पीटर Chandigarh News Updates

HTRC महिला के लिए बनी काल: चंडीगढ़ में हिमाचल की बस से बुजुर्ग महिला की मौत, बाल-बाल बचा पीटर Chandigarh News Updates