in

₹46 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव Business News & Hub

[ad_1]

3P land holdings share: शेयर बाजार में शुक्रवार की तेजी के बीच कुछ पेनी शेयरों ने तूफानी रिटर्न दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पेनी कैटेगरी के 3P लैंड होल्डिंग्स के शेयर पर भी निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 46.92 रुपये की पिछली क्लोजिंग से करीब 20 फीसदी बढ़कर 55.99 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का लो 19.51 रुपये है। यह भाव अगस्त 2023 में था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

3P लैंड होल्डिंग्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 73.30 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 26.70 फीसदी शेयर हैं। प्रमोटर्स में अरुणकुमार महावीरप्रसाद जटिया और यशवर्धन जटिया शामिल हैं। इनके पास 9,29,100 शेयर हैं। इसके अलावा प्रमोटर्स में सुमा कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, एएमजे लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड, फुजिसन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ठाकर एंड कंपनी लिमिटेड, केम मैक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

कब कितना रिटर्न

3P लैंड होल्डिंग्स के एक हफ्ते का रिटर्न 37 फीसदी है। वहीं, एक महीने का रिटर्न भी करीब 35 फीसदी और तीन महीने का 77 फीसदी रिटर्न है। साल-दर-दिन के हिसाब से रिटर्न 90 फीसदी है। एक साल का रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा है।

कंपनी के बारे में

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 3P लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड की स्थापना 1965 में हुई थी। यह कंपनी लोन देने, निवेश गतिविधि और रियल एस्टेट लीजिंग के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी का राजस्व अचल संपत्ति के लीज से जनरेट होता है। कंपनी की बिक्री 90 प्रतिशत बढ़कर 0.89 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 46 प्रतिशत बढ़कर 0.38 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 3.56 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 1.81 करोड़ रुपये हो गई।

[ad_2]
₹46 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

इजराइल पर सीधा हमला करना चाहती है ईरानी सेना:राष्ट्रपति पजशकियान तैयार नहीं, कहा- हम खुशनसीब कि पिछली बार इजराइल ने जंग नहीं छेड़ी Today World News

इजराइल पर सीधा हमला करना चाहती है ईरानी सेना:राष्ट्रपति पजशकियान तैयार नहीं, कहा- हम खुशनसीब कि पिछली बार इजराइल ने जंग नहीं छेड़ी Today World News

सरकार की हाई रिस्क वॉर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, इंटरनेट यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, तुरंत हो जाएं अलर्ट Today Tech News

सरकार की हाई रिस्क वॉर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, इंटरनेट यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, तुरंत हो जाएं अलर्ट Today Tech News