Godawari Power & Ispat Share: शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां हैं, जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर- गोदावरी पावर एंड इस्पात है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 2,800% से अधिक रिटर्न दिया है। सात अगस्त, 2021 को 40 रुपये का यह शेयर आज यानी 8 अगस्त, 2024 को बढ़कर 1166 रुपये पर हो गया है। रकम के हिसाब से पांच साल पहले शेयर में निवेश किया गया 1 लाख रुपये आज 28 लाख रुपये में बदल गया होता। इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 45.86% बढ़ा है।
कब कितना रिटर्न
गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयर में एक साल में 104% की बढ़ोतरी हुई है और दो साल में 304% का रिटर्नदे चुका है। 12 सितंबर 2023 को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 550.95 रुपये पर पहुंच गया था और अब 1166 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक जा चुका है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोदावरी पावर ने खर्चों में गिरावट के कारण नेट प्रॉफिट में 24 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। इस वजह से कंपनी का प्रॉफिट 286.89 करोड़ रुपये हो चुका है। पहली तिमाही में आय बढ़कर 1,372.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1344 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में खर्च घटकर 987.30 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1063 करोड़ रुपये था।
स्पेशल डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड ने कंपनी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1.25 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। भुगतान 28 अगस्त 2024 को या उसके बाद किया जाएगा। बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, 5 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये के 5 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
शेयर का टारगेट प्राइस
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1200-1230 रुपये तय किया है। इसके साथ शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1100 रुपये पर तय करने की सलाह दी है। बता दें कि गोदावरी पावर एक स्टील कंपनी है, जो दो कैटेगरी में काम करती है: स्टील और पावर। कंपनी लोहा और इस्पात उद्योग, बिजली क्षेत्र और खनन क्षेत्र में कार्यरत है।
₹40 के शेयर ने दिया 2800% रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- ₹1200 के पार जाएगा भाव