in

₹3,000 करोड़ का IPO लाएगी सिंपल एनर्जी: 95% व्हीकल पार्ट्स भारत में बनाती है कंपनी; मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए करेगी फंड का इस्तेमाल Today Tech News

₹3,000 करोड़ का IPO लाएगी सिंपल एनर्जी:  95% व्हीकल पार्ट्स भारत में बनाती है कंपनी; मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए करेगी फंड का इस्तेमाल Today Tech News

[ad_1]

मुंबई52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी जल्दी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान कर रही है।

IPO से कंपनी का 3,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंपल एनर्जी वित्त वर्ष 26-27 की तीसरे तिमाही तक IPO ला सकती है।

सिंपल एनर्जी की टू-व्हीलर सेल्स में कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में मजबूत पकड़ है।

मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए करेगी फंड का इस्तेमाल

सिंपल एनर्जी IPO फंड का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने और पैन इंडिया में पहुंच मजबूत करने के लिए करेगी।

इसके साथ ही कंपनी ने FY2026 में 800 करोड़ रुपए की रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट रखा है। कंपनी के 95% व्हीकल पार्ट्स भारत में बनते हैं।

सुहास राजकुमार ने 2019 में सिंपल एनर्जी की स्थापना की थी।

सुहास राजकुमार ने 2019 में सिंपल एनर्जी की स्थापना की थी।

टियर 2 और 3 शहरों में सेल्स बढ़ाने का टारगेट

कंपनी की नजर टियर-2/3 शहरों में डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाने पर है। इसके लिए सिंपल एनर्जी ने 15 से बढ़ाकर 250 आउटलेट्स तक पहुंचने का टारगेट रखा है। ये आउटलेट्स 23 नए राज्यों में खोले जाएंगे।

इसके साथ ही कंपनी ने FY27 तक 1 लाख EV बेचने और मार्केट शेयर 0.3% से 5% करने का लक्ष्य रखा है।

फाउंडर बोले- भारत का भविष्य क्लीन एनर्जी पर निर्भर

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा भारत का सस्टेनेबल भविष्य क्लीन एनर्जी पर निर्भर है। हमारा लक्ष्य सिर्फ मेट्रो शहरों को नहीं, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों तक EV पहुंचाना है। IPO हमारी ग्रोथ का बड़ा पड़ाव होगा।

2019 में शुरू हुई थी सिंपल एनर्जी

सिंपल एनर्जी की स्थापना 2019 में सुहास राजकुमार,और श्रेष्ठ मिश्रा ने की थी। कंपनी ने मई 2023 में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की थी और अभी तक करीब 2,500 स्कूटर बेच चुकी है।

कंपनी के पास 20 स्टोर्स और 20 सर्विस सेंटर्स हैं। सिंपल एनर्जी ने अब तक 40 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है और अपने उत्पादों का 95% हिस्सा भारत में ही बनाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
₹3,000 करोड़ का IPO लाएगी सिंपल एनर्जी: 95% व्हीकल पार्ट्स भारत में बनाती है कंपनी; मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए करेगी फंड का इस्तेमाल

‘भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले फिल्मी सितारे Latest Entertainment News

‘भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले फिल्मी सितारे Latest Entertainment News

‘Jagadeka Veerudu Athiloka Sundari’ gears up for theatres, in 3D, joining the trend of Telugu film re-releases Latest Entertainment News

‘Jagadeka Veerudu Athiloka Sundari’ gears up for theatres, in 3D, joining the trend of Telugu film re-releases Latest Entertainment News