in

₹20,000 सस्ता मिल रहा MacBook Air M3, पुराने लैपटॉप पर ₹35,000 तक एक्स्ट्रा ऑफ Today Tech News

₹20,000 सस्ता मिल रहा MacBook Air M3, पुराने लैपटॉप पर ₹35,000 तक एक्स्ट्रा ऑफ Today Tech News


लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐप्पल का एक लेटेस्ट मैकबुक मॉडल इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते दाम में मिल रहा है। हम बात कर रे हैं MacBook Air M3 की। अगर आप मैकबुक खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। फ्लिपकार्ट इस मैकबुक मॉडल पर डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। कंपनी ने इसे मार्च में लॉन्च किया था। चलिए बताते हैं ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है फोन…

बैंक ऑफर के साथ 20,000 रुपये सस्ता मिलेगा मैकबुक

फ्लिपकार्ट पर MacBook Air M3 का 13 इंच डिस्प्ले वाला बेस मॉडल केवल 1,04,900 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। बता दें कि लॉन्च के समय, इसकी कीमत 1,14,900 रुपये थी, यानी यह मैकबुक इस समय अपनी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। लेकिन आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे…

दरअसल, इस फोन पर फ्लिपकार्ट ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश कर रहा है। आप ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर पूरे 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस बैंक ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो मैबकुक को सीधे 20,000 रुपये में कम में खरीदा जा सकता है, जिससे प्रभावी कीमत 84,900 रुपये रह जाएगी।

अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना लैपटॉप है, तो आप 35,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं, जिससे यह और भी ज्यादा किफायती हो जाएगा। अगर सिर्फ बैंक ऑफर का ही लाभ ले लिया जाए, तो भी 20,000 रुपये का डिस्काउंट कम नहीं है।

सीधे ₹25000 तक सस्ते मिल रहे ये 5G फोन, बैंक और एक्सचेंज ऑफर की भी जरूरत नहीं

MacBook Air M3 की खासियत

मैकबुक एयर M3 में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन (2560×1664 पिक्सेल) है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। यह लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ आता है और मैकओएस सोनोमा पर चलता है। हम जिस मॉडल के बारे में बता रहे हैं उसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा।

लैपटॉप में नया 16-कोर न्यूरल इंजन भी है, जिसके बारे में ऐप्पल का दावा है कि यह ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग को बढ़ावा देगा, जिससे यह “AI के लिए दुनिया का सबसे अच्छा कंज्यूमर लैपटॉप” बन जाएगा। इसमें हाई-क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए AV1 डिकोड इंजन भी है। ऐप्पल का दावा है कि नया M3 चिपसेट इसे M1 लैपटॉप की तुलना में 60 प्रतिशत तेज और इंटेल-बेस्ड मैकबुक एयर की तुलना में 13 गुना तेज बनाता है।

मैकबुक के अन्य खास फीचर्स में वाईफाई 6ई, वॉयस आइसोलेशन और वाइड स्पेक्ट्रम माइक्रोफोन मोड और 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ शामिल है। नए मैकबुक एयर मॉडल में मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, 1080 पिक्सेल फेसटाइम एचडी कैमरा और मल्टीपल यूज केस के लिए दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट भी मिलते हैं।


₹20,000 सस्ता मिल रहा MacBook Air M3, पुराने लैपटॉप पर ₹35,000 तक एक्स्ट्रा ऑफ

Nissan to treble India, exports sales by FY26: Vatsa  Business News & Hub

Nissan to treble India, exports sales by FY26: Vatsa Business News & Hub

Technopark software export revenue grows by 14% Business News & Hub

Technopark software export revenue grows by 14% Business News & Hub