in

₹2 के शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹49 लाख, रतन टाटा की है कंपनी Business News & Hub

₹2 के शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹49 लाख, रतन टाटा की है कंपनी Business News & Hub


Tata Group Stock: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 7% तक चढ़ गए और 98.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। टाटा ग्रुप का यह शेयर महीनेभर में 30% तक चढ़ गया। टाटा समूह के टेलीकॉम-सेलुलर और फिक्स्ड लाइन सर्विस प्रोडवाइडर का स्टॉक का 52 वीक का हाई 111.48 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 65.29 रुपये है। इसका मार्केट कैप 18,947.16 करोड़ रुपये है।

शेयरों के हाल

टीटीएमएल (Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd) के शेयर पिछले पांच सालों में 4800% चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 98.20 रुपये तक पहुंच गई है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे अब तक 49 लाख रुपये का फायदा हुआ रहता। बता दें कि टीटीएमएल के शेयर 7 जनवरी 2022 को 264 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। यानी इस दौरान अब तक यह शेयर करीबन 62% टूट गया है।

95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

टाटा के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार 19वें तिमाही में कंपनी का बढ़ा मुनाफा

कंपनी के बारे में

बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड टाटा समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है। यह भारत के विभिन्न दूरसंचार क्षेत्रों में टाटा इंडिकॉम के ब्रांड नाम के तहत दूरसंचार सर्विसेस प्रोवाइड करती है। टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी टीटीएमएल (टाटा टेलीसर्विसेज) के साथ मिलकर एंटरप्राइज स्पेस में एक उभरता हुआ मार्केट लीडर है। यह टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) ब्रांड नाम के तहत देश में व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी, सहयोग, क्लाउड और SaaS, सुरक्षा और मार्केटिंग समाधानों का एक व्यापक पोर्टफोलियो प्रदान करता है।


₹2 के शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹49 लाख, रतन टाटा की है कंपनी

बांग्लादेश में बिगड़े हालात तो सतर्क हुआ भारत का यह राज्य, समंदर में बढ़ाई चौकसी Today World News

बांग्लादेश में बिगड़े हालात तो सतर्क हुआ भारत का यह राज्य, समंदर में बढ़ाई चौकसी Today World News

'उसे समझाएंगे एक और ओलंपिक बाकी है', विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान पर बोले महावीर फोगाट Politics & News

'उसे समझाएंगे एक और ओलंपिक बाकी है', विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान पर बोले महावीर फोगाट Politics & News