होटल मैनेजर पर गोली चलाकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार


ख़बर सुनें

होडल। पलवल के पॉश होटल में फिरौती मांगने को लेकर होटल मैनेजर रणवीर सिंह और कैशियर हरीचंद पर गोली चलाने वाले आरोपी को अपराध जांच शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान विनोद उर्फ भोली निवासी गांव असावटा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर रात हसनपुर चौक के निकट से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह के अनुसार, पॉश होटल मैनेजर रणवीर सिंह ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आगरा चौक स्थित पॉश होटल में वह बतौर मैनेजर कार्यरत है। 14 मई की रात वह और कैशियर हरीचंद होटल के रिसेप्शन पर मौजूद थे। तभी एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा और पैसों की मांग करने लगा। इसी बीच फायरिंग कर दी। उन दोनों ने नीचे बैठकर सीढ़ियों की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी ने गोली चलाने के दौरान कहा कि पैसों की मांग राजेश फुलवाड़ी ने की है। यह धमकी देकर वह बाइक पर बैठकर अन्य युवक के साथ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कैंप थाना पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस गोलीकांड में लिप्त एक आरोपी हसनपुर चौक के निकट किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उसे काबू कर लिया। उनके अनुसार गिरफ्तार आरोपी विनोद उर्फ भोली निवासी गांव असावटा है। जबकि उसके साथी गांव फुलवाड़ी निवासी राजेश व अन्य की तलाश की जा रहा है। आरोपी ने बताया कि उसे होटल में गोली चलाकर फिरौती मांगने के लिए राजेश ने भेजा था। उन्होंने बताया कि पलवल निवासी सन्नी भी इस मामले में लिप्त बताया गया है। गिरफ्तार बदमाश विनोद उर्फ भोली के खिलाफ एक युवक की हत्या का मामला दर्ज है।

होडल। पलवल के पॉश होटल में फिरौती मांगने को लेकर होटल मैनेजर रणवीर सिंह और कैशियर हरीचंद पर गोली चलाने वाले आरोपी को अपराध जांच शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान विनोद उर्फ भोली निवासी गांव असावटा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर रात हसनपुर चौक के निकट से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह के अनुसार, पॉश होटल मैनेजर रणवीर सिंह ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आगरा चौक स्थित पॉश होटल में वह बतौर मैनेजर कार्यरत है। 14 मई की रात वह और कैशियर हरीचंद होटल के रिसेप्शन पर मौजूद थे। तभी एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा और पैसों की मांग करने लगा। इसी बीच फायरिंग कर दी। उन दोनों ने नीचे बैठकर सीढ़ियों की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी ने गोली चलाने के दौरान कहा कि पैसों की मांग राजेश फुलवाड़ी ने की है। यह धमकी देकर वह बाइक पर बैठकर अन्य युवक के साथ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कैंप थाना पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस गोलीकांड में लिप्त एक आरोपी हसनपुर चौक के निकट किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उसे काबू कर लिया। उनके अनुसार गिरफ्तार आरोपी विनोद उर्फ भोली निवासी गांव असावटा है। जबकि उसके साथी गांव फुलवाड़ी निवासी राजेश व अन्य की तलाश की जा रहा है। आरोपी ने बताया कि उसे होटल में गोली चलाकर फिरौती मांगने के लिए राजेश ने भेजा था। उन्होंने बताया कि पलवल निवासी सन्नी भी इस मामले में लिप्त बताया गया है। गिरफ्तार बदमाश विनोद उर्फ भोली के खिलाफ एक युवक की हत्या का मामला दर्ज है।

.


What do you think?

मनरेगा घोटाला : सभी कार्यों की जांच के बाद बढ़ सकते हैं आरोपी, दो साल में कराए गए 3225 कार्य, एक चौथाई कामों की ही हुई जांच

सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, गुर्जर धर्मशाला से लघु सचिवालय तक निकाला जुलूस