हॉकी पुरुष लीग के 12 मैचो में आठ टीम के 144 खिलाड़ियों ने दागे 94 गोल


ख़बर सुनें

शाहाबाद के एस्ट्रोटर्फ में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में मंगलवार को लीग मैच के आखिरी दिन टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। सुबह के सत्र में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब को 5-4 गोल के अंतर से पराजित किया। यह मैच में शुरू से लेकर अंत तक उतार-चढ़ाव चलता रहा। अंतिम क्षणों में पंजाब की टीम एक गोल के अंतर से पीछे रह गई। दूसरा मैच मेजबान हरियाणा और बिहार की टीम के बीच खेला गया। यह मैच शुरू से अंत तक हरियाणा की टीम के कब्जे में रहा। हरियाणा की हॉकी टीम ने लगातार बिहार की टीम पर 14 गोल किए और बिहार की टीम केवल एक गोल ही कर पाई। शाम के सत्र का पहला मैच झारखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 5-2 गोल के अंतर से पराजित किया। अंतिम मैच में ओडिशा की टीम ने मणिपुर की टीम को 8-0 से हराया।
पूल बी में हरियाणा और पंजाब के बीच खेला गया मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा था। दोनों टीम को एक-एक अंक मिला था। इसके बाद पंजाब ने बिहार को 15-3 से हराकर जीत का आगाज किया, मगर मेजबान हरियाणा अपना दूसरा मैच उत्तर प्रदेश से 5-1 के अंतर से हार गई। अंतिम मैच में पंजाब को उत्तर प्रदेश के सामने 5-4 से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं हरियाणा ने अपना अंतिम मैच बिहार को 14-1 के अंतर से हरा दिया। इस तरह दोनों टीम के अंक बराबर 4-4 हुए, मगर पंजाब ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 22 गोल किए, जबकि हरियाणा के 18 गोल थे। इस आधार पर पंजाब को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया।
नौ जून को सुबह 8 बजे पंचकूला ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पूल ए की टीम झारखंड पूल बी दूसरे नंबर पर रही टीम पंजाब से भिड़ेगी। इसी खेल प्रांगण में सुबह 10 बजे पूल बी की टॉप टीम उत्तर प्रदेश पूल ए की द्वितीय स्थान पर रही ओडिशा के साथ खेलेगी। अगले दिन सुबह आठ बजे तीसरे-चौथे स्थान तथा 10 बजे सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
जिले से गतका प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 16 खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में तीन गोल्ड और पांच सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया। जश्नप्रीत सिंह, कृष और इंद्रजीत सिंह ने सिंगल सोटी (टीम) में तीन गोल्ड जीते तथा वारिस प्रीत, अर्जमीत, जसकीरत, भानु तथा हर्षप्रीत ने पांच सिल्वर अपने नाम किए।
खेलो इंडिया के तहत दिल्ली में चल रही साइकिलिंग में सेक्टर-चार की हिमांशी सिंह ने कैरिन ट्रैक रेस में कांस्य पदक हरियाणा की झोली में डाला। इससे पहले हुए तीन इवेंट इंडिविजुअल परशूट (दो किमी.), टीम स्प्रिंट और इंडिविजुअल टाइम ट्रायल तीन कांस्य पदक हरियाणा को जीतकर दिए हैं।
वॉलीबॉल में हरियाणा पुरुष टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। हरियाणा को उसी के पूल की तमिलनाडु टीम ने 3-1 से मात दी। जिले से प्रदेश की टीम में खेल रहे दिग्विजय, लवी और दीपांशु ने बताया कि ग्रुप में उनका पहला तमिलनाडु से हुआ था, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु को 3-1 से हराया था। राजस्थान को 3-1 से हराकर उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया था। यहां बेस्ट ऑफ फाइव में तमिलनाडु ने उन्हें हरा दिया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए जूडो के हरियाणा से 14 खिलाड़ियों का दल स्टेडियम भेरियां से कोच रामनिवास की अगुवाई में रवाना हुुआ। कोच रामनिवास ने बताया कि हरियाणा की पुरुष टीम में जिले से आठ तथा महिला टीम में छह खिलाड़ी शामिल है। आज बुधवार से जूडो के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
आठ टीमों ने 144 खिलाड़ियों ने अपनी हॉकी स्टिक का जादू दिखाया। इस प्रतियोगिता के 12 मैचों लीग मैचों में खिलाड़ियों ने कुल 94 गोल दागे। इसमें पूल बी की टीम पंजाब ने सबसे अधिक 22 गोल किए। वहीं पूल की दूसरी टीम उत्तर प्रदेश गोल के मामले में दूसरे नंबर पर रही। हालांकि अपने पूल बी में उत्तर प्रदेश की टीम सबसे ज्यादा अधिक नौ अंक हासिल करके अव्वल रही। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली। इन लीग मैचों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी श्रद्धानंद तिवारी टॉप स्कोरर रहे। तिवारी ने इन मैचों में कुल नौ गोल किए। उधर, पूल ए में झारखंड की टीम प्रथम रही। इस टीम ने अपना कोई भी मैच गवाएं बिना नौ अंक हासिल किए। इस टीम ने तीन खेलते हुए विरोधी टीमों के खिलाफ नौ गोल किए। इसी पूल में ओडिशा की टीम ने छह अंक प्राप्त करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ओडिशा अपना पहला मुकबला झारखंड से 1-0 से हार गई थी, मगर टीम ने वापसी करते हुए लीग के अपने दोनों मैच जीत लिए।

शाहाबाद के एस्ट्रोटर्फ में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में मंगलवार को लीग मैच के आखिरी दिन टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। सुबह के सत्र में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब को 5-4 गोल के अंतर से पराजित किया। यह मैच में शुरू से लेकर अंत तक उतार-चढ़ाव चलता रहा। अंतिम क्षणों में पंजाब की टीम एक गोल के अंतर से पीछे रह गई। दूसरा मैच मेजबान हरियाणा और बिहार की टीम के बीच खेला गया। यह मैच शुरू से अंत तक हरियाणा की टीम के कब्जे में रहा। हरियाणा की हॉकी टीम ने लगातार बिहार की टीम पर 14 गोल किए और बिहार की टीम केवल एक गोल ही कर पाई। शाम के सत्र का पहला मैच झारखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 5-2 गोल के अंतर से पराजित किया। अंतिम मैच में ओडिशा की टीम ने मणिपुर की टीम को 8-0 से हराया।

पूल बी में हरियाणा और पंजाब के बीच खेला गया मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा था। दोनों टीम को एक-एक अंक मिला था। इसके बाद पंजाब ने बिहार को 15-3 से हराकर जीत का आगाज किया, मगर मेजबान हरियाणा अपना दूसरा मैच उत्तर प्रदेश से 5-1 के अंतर से हार गई। अंतिम मैच में पंजाब को उत्तर प्रदेश के सामने 5-4 से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं हरियाणा ने अपना अंतिम मैच बिहार को 14-1 के अंतर से हरा दिया। इस तरह दोनों टीम के अंक बराबर 4-4 हुए, मगर पंजाब ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 22 गोल किए, जबकि हरियाणा के 18 गोल थे। इस आधार पर पंजाब को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया।

नौ जून को सुबह 8 बजे पंचकूला ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पूल ए की टीम झारखंड पूल बी दूसरे नंबर पर रही टीम पंजाब से भिड़ेगी। इसी खेल प्रांगण में सुबह 10 बजे पूल बी की टॉप टीम उत्तर प्रदेश पूल ए की द्वितीय स्थान पर रही ओडिशा के साथ खेलेगी। अगले दिन सुबह आठ बजे तीसरे-चौथे स्थान तथा 10 बजे सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

जिले से गतका प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 16 खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में तीन गोल्ड और पांच सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया। जश्नप्रीत सिंह, कृष और इंद्रजीत सिंह ने सिंगल सोटी (टीम) में तीन गोल्ड जीते तथा वारिस प्रीत, अर्जमीत, जसकीरत, भानु तथा हर्षप्रीत ने पांच सिल्वर अपने नाम किए।

खेलो इंडिया के तहत दिल्ली में चल रही साइकिलिंग में सेक्टर-चार की हिमांशी सिंह ने कैरिन ट्रैक रेस में कांस्य पदक हरियाणा की झोली में डाला। इससे पहले हुए तीन इवेंट इंडिविजुअल परशूट (दो किमी.), टीम स्प्रिंट और इंडिविजुअल टाइम ट्रायल तीन कांस्य पदक हरियाणा को जीतकर दिए हैं।

वॉलीबॉल में हरियाणा पुरुष टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। हरियाणा को उसी के पूल की तमिलनाडु टीम ने 3-1 से मात दी। जिले से प्रदेश की टीम में खेल रहे दिग्विजय, लवी और दीपांशु ने बताया कि ग्रुप में उनका पहला तमिलनाडु से हुआ था, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु को 3-1 से हराया था। राजस्थान को 3-1 से हराकर उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया था। यहां बेस्ट ऑफ फाइव में तमिलनाडु ने उन्हें हरा दिया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए जूडो के हरियाणा से 14 खिलाड़ियों का दल स्टेडियम भेरियां से कोच रामनिवास की अगुवाई में रवाना हुुआ। कोच रामनिवास ने बताया कि हरियाणा की पुरुष टीम में जिले से आठ तथा महिला टीम में छह खिलाड़ी शामिल है। आज बुधवार से जूडो के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।

आठ टीमों ने 144 खिलाड़ियों ने अपनी हॉकी स्टिक का जादू दिखाया। इस प्रतियोगिता के 12 मैचों लीग मैचों में खिलाड़ियों ने कुल 94 गोल दागे। इसमें पूल बी की टीम पंजाब ने सबसे अधिक 22 गोल किए। वहीं पूल की दूसरी टीम उत्तर प्रदेश गोल के मामले में दूसरे नंबर पर रही। हालांकि अपने पूल बी में उत्तर प्रदेश की टीम सबसे ज्यादा अधिक नौ अंक हासिल करके अव्वल रही। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली। इन लीग मैचों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी श्रद्धानंद तिवारी टॉप स्कोरर रहे। तिवारी ने इन मैचों में कुल नौ गोल किए। उधर, पूल ए में झारखंड की टीम प्रथम रही। इस टीम ने अपना कोई भी मैच गवाएं बिना नौ अंक हासिल किए। इस टीम ने तीन खेलते हुए विरोधी टीमों के खिलाफ नौ गोल किए। इसी पूल में ओडिशा की टीम ने छह अंक प्राप्त करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ओडिशा अपना पहला मुकबला झारखंड से 1-0 से हार गई थी, मगर टीम ने वापसी करते हुए लीग के अपने दोनों मैच जीत लिए।

.


What do you think?

योग दिवस पर भव्य आयोजन

किसान व उसके परिवार को दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज