in

हुंडई ग्रैंड i10 नियोस डुअल CNG सिलेंडर के साथ लॉन्च:एक किलो CNG में 27.3km चलेगी कार; शुरुआती कीमत ₹7.75 लाख Today Tech News

हुंडई ग्रैंड i10 नियोस डुअल CNG सिलेंडर के साथ लॉन्च:एक किलो CNG में 27.3km चलेगी कार; शुरुआती कीमत ₹7.75 लाख

[ad_1]

नई दिल्ली6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 नियोस को डुअल CNG सिलेंडर के साथ लॉन्च कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी वाली ये कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले हुंडई ने मिनी SUV एक्स्टर को डुअल CNG सिलेंडर के साथ लॉन्च किया था।

डुअल सिलेंडर सेटअप से कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है और इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) की मदद से ड्राइवर आसानी से गाड़ी को पेट्रोल और CNG मोड के बीच स्विच कर सकता है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 27.3 किलोमीटर चलेगी।

हुंडई ग्रैंड i10 नियोस के मिड वैरिएंट्स- मैग्ना और स्पोर्ट्ज में डुअल CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। कार की कीमत 5.92 लाख रुपए से 8.56 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। भारत में ग्रैंड i10 नियोस का मुकाबला टाटा टियागो CNG, टिगोर CNG और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से है।

सभी वैरिएंट में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे
कोरियन कंपनी ने ग्रैंड i10 नियोस में सेफ्टी का खास ध्यान रखा है। कार में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, LED टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और भी बहुत कुछ शामिल है।

हुंडई ग्रैंड i10 नियोस CNG : परफॉर्मेंस
हुंडई ने ग्रैंड i10 नियोस CNG के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। कार 1.2-लीटर के थ्री सिलेंडर बाय फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। कार पेट्रोल में 20.7km/l और सीएनजी में 27.3km/kg का माइलेज देती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस डुअल CNG सिलेंडर के साथ लॉन्च:एक किलो CNG में 27.3km चलेगी कार; शुरुआती कीमत ₹7.75 लाख

यूपी और हरियाणा के कावड़ियों में खूनी जंग, एक की मौत, कई गंभीर घायल… Latest Haryana News

प्रवीण माने: शरद पवार का वह दांव, जिसमें दो-दो डिप्टी CM खा गए एकसाथ गच्चा; समझें कैसे Politics & News