in

हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 36% बढ़ा, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹10,144 करोड़; इस साल 27% चढ़ा शेयर Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Hero MotoCorp Q1 Results 2024 Update; Net Profit, Earning And Share Price

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाईल कंपनी हीरो मोटो कॉर्प को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,122.63 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 36.12% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 824.72 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के संचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 10,143.73 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 15.69% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 8,767.27 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

हीरो मोटोकॉर्प की टोटल इनकम 15.42% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड की टोटल इनकम सालाना आधार पर 15.42% बढ़कर 10,375.44 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 8,989.44 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 8,881.99 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने आज (मंगलवार, 13 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

FY25 की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 36% बढ़ा

सालाना आधार पर

हीरो मोटोकॉर्प FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹10,143.73 ₹8,767.27 15.69%
अदर इनकम ₹231.71 ₹222.17 4.29%
टोटल इनकम ₹10,375.44 ₹8,989.44 15.42%
टोटल खर्च ₹8,881.99 ₹7,734.65 14.83%
नेट प्रॉफिट ₹1,122.63 ₹824.72 36.12%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में। नतीजे स्टैंडअलोन हैं…

तिमाही आधार पर

हीरो मोटोकॉर्प FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (जनवरी-मार्च) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹10,143.73 ₹9,519.30 6.56%
अदर इनकम ₹231.71 ₹180.04 28.70%
टोटल इनकम ₹10,375.44 ₹9,699.34 6.97%
टोटल खर्च ₹8,881.99 ₹8,349.76 6.37%
नेट प्रॉफिट ₹1,122.63 ₹1,016.05 10.49%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में। नतीजे स्टैंडअलोन हैं…

क्या है स्टैंडअलोन प्रॉफिट​​​​?
स्टैंडअलोन प्रॉफिट किसी फर्म के भीतर किसी सिंगल कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बताता है। यानी, इसमें फर्म की एसोशिएट या सब्सिडियरी कंपनी शामिल नहीं होती। स्टैंडअलोन प्रॉफिट से जान सकते हैं कि फर्म का कौन सा बिजनेस प्रॉफिट बना रहा है और कौन सा नहीं।

हीरो मोटो कॉर्प के शेयर में आज 1.21% की गिरावट रही
नतीजों से पहले हीरो मोटो कॉर्प का शेयर आज (मंगलवार, 13 अगस्त) 1.55% गिरावट के बाद 5,229.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 1.15% और एक महीने में 6.72% गिरा है।

वहीं 6 महीने में 10.22% और एक साल में 73.70% का रिटर्न दिया है। हीरो मोटो कॉर्प का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 26.98% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.05 लाख करोड़ रुपए है।

हीरो मोटो कॉर्प का शेयर आज (मंगलवार, 13 अगस्त) 1.55% गिरावट के बाद 5,229.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

हीरो मोटो कॉर्प का शेयर आज (मंगलवार, 13 अगस्त) 1.55% गिरावट के बाद 5,229.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

1984 बनी थी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड
हीरो ने 1984 में होंडा से हाथ मिलाया और नई कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना की थी। करीब 27 सालों तक एक साथ काम करने के बाद 2011 में दोनों कंपनी अलग हो गईं। हीरो ने HERO MOTOCORP नाम से एक नई शुरुआत की और होंडा ब्रांड नेम और लोगो को छोड़ दिया। अभी पंवन मुंजाल कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और होल टाइम डायरेक्टर हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 36% बढ़ा, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹10,144 करोड़; इस साल 27% चढ़ा शेयर

हाई इंटेंसिटी वर्कआउट जानें किन लोगों के लिए होता है खतरनाक, इसे न करें इग्नोर वरना… Health Updates

शेयर बाजार में तेजी से भरा सरकार का खजाना, 2024-25 के 4 महीनों में STT के जरिए 111% बढ़ी कमाई Business News & Hub