in

हिसार में रेलवे स्टेशन पर पूरे प्लेटफार्म तक नहीं शेड की व्यवस्था Latest Haryana News

हिसार में रेलवे स्टेशन पर पूरे प्लेटफार्म तक नहीं शेड की व्यवस्था  Latest Haryana News

[ad_1]


रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्रियों की सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए है। मगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2, 3, 4 और 5 पर पूरे प्लेटफार्म तक शेड नहीं लगे हुए हैं। ऐसे में यात्री इस भीष्ण गर्मी में धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं। हालांकि इन प्लेटफार्म पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर शेड तो लगे हुए है। मगर पूरे प्लेटफार्म को शेड से कवर नहीं किया गया है। ट्रेन के कुछ ही डिब्बे शेड के नीचे आकर लगते हैं।

जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों में तो ज्यादा डिब्बे धूप में ही खड़े रहते हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। यात्री दिनेश, सुनील, सुरजाराम, हवा सिंह ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर शेड लगाए जाएं, ताकि लोगों को ट्रेन का इंतजार करने में परेशानी न हो। बता दें, कि रेलवे स्टेशन से रोजाना 50 से ज्यादा ट्रेनों का आना-जाना रहता है। रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री सफर करने पहुंचते हैं। मगर प्लेटफार्म पर शेड की व्यवस्था तक नहीं है।

आखिर कब शुरू होगी पार्किंग
अभी तक जाट कॉलेज की ओर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में पार्किंग में ठेकेदार का कोई भी कर्मचारी नहीं होने पर वाहन चोरी होने का डर बना हुआ है। कई बार इस समस्या को यात्री स्टेशन अधीक्षक निहाल सिंह को भी अवगत कराया गया है। हालांकि रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के पास पार्किंग बनी हुई है। मगर जाट कॉलेज की ओर पिछले कई माह से पार्किंग बंद है। यात्री अपने रिस्क पर ही वाहन खड़े कर रहे हैं।

[ad_2]
हिसार में रेलवे स्टेशन पर पूरे प्लेटफार्म तक नहीं शेड की व्यवस्था

भारत की बानू मुश्ताक को इंटरनेशनल बुकर प्राइज मिला:  उनकी लिखी हार्ट लैंप अवॉर्ड पाने वाली पहली कन्नड़ बुक; दीपा भष्ठी ने अंग्रेजी अनुवाद किया Today World News

भारत की बानू मुश्ताक को इंटरनेशनल बुकर प्राइज मिला: उनकी लिखी हार्ट लैंप अवॉर्ड पाने वाली पहली कन्नड़ बुक; दीपा भष्ठी ने अंग्रेजी अनुवाद किया Today World News

दुनिया के 100 परोपकारियों में मुकेश और नीता अंबानी शामिल:  पाकिस्तान के साथी अजरबैजान–तुर्किये से भारतीयों ने दूरी बनाई; रेलवे ने रोलआउट किया ‘स्वरेल’ एप Business News & Hub

दुनिया के 100 परोपकारियों में मुकेश और नीता अंबानी शामिल: पाकिस्तान के साथी अजरबैजान–तुर्किये से भारतीयों ने दूरी बनाई; रेलवे ने रोलआउट किया ‘स्वरेल’ एप Business News & Hub