in

हिसार में गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान से 18 फोन व किराना स्टोर से 1.60 लाख की नकदी चोरी, पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा Latest Haryana News

हिसार में गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान से 18 फोन व किराना स्टोर से 1.60 लाख की नकदी चोरी, पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा  Latest Haryana News

[ad_1]


रेड स्कवॉयर मार्केट के पास स्थित गणेश मार्केट में मोबाइल गैलरी का शटर पर लगे दो ताले तोडक़र चोर 18 फोन चोरी करके ले गया। वारदात सोमवार तडक़े सवा तीन बजे हुई। सुबह चोरी की पता चलने पर दुकान मालिक रजत ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने पर पुलिस और फोरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। 10 घंटे बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन से चोर को गिरफ्तार किया। जिससे 13 माेबाइल व 1 लाख 45 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी रजत ने बताया कि उसने गणेश मार्केट में द्वारिकाधीश मोविल के नाम से दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह शनिवार रात को दुकान पर ताला लगाकर घर गया था। रविवार को दुकान बंद रहती है। सोमवार सुबह दुकान पर आया तो मेन शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। शटर खोलकर अंदर देखा तो 18 मोबाइल गायब थे। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि सवा तीन बजे एक युवक दुकान की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। सिटी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

किरयाणा की दुकान से 1.60 लाख रुपए चोरी कैंप चौक के पास चूड़ामणि कांप्लेक्स स्थित सरस्वती किरयाणा स्टोर से चोर सोमवार को तडक़े 1.60 लाख रुपए चुरा ले गया। मोरी गेट के संजय ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार मनोज ने सुबह करीब 7 बजे फोन कर बताया कि आपकी दुकान के शटर के ताले टूटे हुए हैं। दुकान पर आया तो शटर के ताले टूटे हुए थे। गल्ले से नकदी गायब मिली। सी.सी.टी.वी. देखकर पता चला कि तडक़े 5 बजे एक नकाबपोश आया और वारदात कर चला गया। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि केस दर्ज किया है।

[ad_2]
हिसार में गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान से 18 फोन व किराना स्टोर से 1.60 लाख की नकदी चोरी, पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा

Bath in Rains: क्यों जरूरी है बारिश में नहाना, आसमान से गिरे ‘अमृत’ से मिलते हैं अनगिनत फायदे Health Updates

Bath in Rains: क्यों जरूरी है बारिश में नहाना, आसमान से गिरे ‘अमृत’ से मिलते हैं अनगिनत फायदे Health Updates

युवाओं में नशे की लत बेहद खतरनाक : डॉ. पूर्ण प्रभा  haryanacircle.com

युवाओं में नशे की लत बेहद खतरनाक : डॉ. पूर्ण प्रभा haryanacircle.com