हादसों में तीन लोगों की मौत


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। तीन जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। संबंधित थाना पुलिस ने तीनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन मामलों में दो लोगों की मौत जहां मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से हुई, वहीं एक चालक की जान बस-ट्राला की टक्कर से गई।
मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
मूनक। पबाना हसनपुर के समीप पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जीजा व साला शाम के समय खाना खाकर लगभग नौ बजे के करीब पबाना हसनपुर से मूनक की तरफ पैदल जा रहे थे। पबाना हसनपुर से 300 मीटर दूर एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे टिंकू निवासी पबाना हसनपुर (26) के सिर में चोट लग गई। सोनू निवासी खेमावती, जिला जींद ने बताया कि वह अपने ससुराल पबाना हसनपुर में किसी काम से आया था। शाम को वह दोनों मूनक की तरफ घूमने निकल गए। एक बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों की सहायता से उसने टिंकू को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। संवाद
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
इंद्री। गांव जनसरों बस अड्डे पर सड़क पार कर रहे 58 वर्षीय लक्ष्मण की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे कृष्ण की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जनेसरो निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जनेसरो बस अड्डे पर उसके पिता लक्ष्मण की दुकान है। दोपहर के समय वह अपने पिता के साथ दुकान पर जा रहा था। तभी सड़क पार करते समय उसके पिता को इंद्री की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। लक्ष्मण को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। संवाद
बस-ट्राले की टक्कर से गई जान
करनाल। बस और ट्राले की टक्कर में बस चालक की जान चली गई। बिहार के सीतामड़ी जिला निवासी सुबोध राय ने बताया कि वह वीआईपी बस सर्विस मुजफ्फरपुर (बिहार) में ड्राइवर है। उसके साथ दूसरा ड्राइवर अवधेश सिंह चौहान, निवासी मझोला, शाहजहांपुर, यूपी व सहायक रोहित निवासी हाजीपुर, वैशाली राज्य बिहार भी कार्य करते थे। चार जून की रात वह मुजफ्फरपुर से अंबाला के लिए सवारियां लेकर चला था। 13 जून करीब डेढ़ बजे वह सवारियों को अंबाला छोड़कर वापस जा रहा था। वह खाना खाकर बस में सो गया, अवधेश चौहान बस चला रहा था। जब वे मधुबन, अर्पणा अस्पताल के समीप पहुंचे, उनकी बस आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई, जिसमें अवधेश चौहान की मौत हो गई और उसकी टांग टूट गई। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। तीन जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। संबंधित थाना पुलिस ने तीनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन मामलों में दो लोगों की मौत जहां मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से हुई, वहीं एक चालक की जान बस-ट्राला की टक्कर से गई।

मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

मूनक। पबाना हसनपुर के समीप पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जीजा व साला शाम के समय खाना खाकर लगभग नौ बजे के करीब पबाना हसनपुर से मूनक की तरफ पैदल जा रहे थे। पबाना हसनपुर से 300 मीटर दूर एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे टिंकू निवासी पबाना हसनपुर (26) के सिर में चोट लग गई। सोनू निवासी खेमावती, जिला जींद ने बताया कि वह अपने ससुराल पबाना हसनपुर में किसी काम से आया था। शाम को वह दोनों मूनक की तरफ घूमने निकल गए। एक बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों की सहायता से उसने टिंकू को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। संवाद

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

इंद्री। गांव जनसरों बस अड्डे पर सड़क पार कर रहे 58 वर्षीय लक्ष्मण की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे कृष्ण की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जनेसरो निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जनेसरो बस अड्डे पर उसके पिता लक्ष्मण की दुकान है। दोपहर के समय वह अपने पिता के साथ दुकान पर जा रहा था। तभी सड़क पार करते समय उसके पिता को इंद्री की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। लक्ष्मण को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। संवाद

बस-ट्राले की टक्कर से गई जान

करनाल। बस और ट्राले की टक्कर में बस चालक की जान चली गई। बिहार के सीतामड़ी जिला निवासी सुबोध राय ने बताया कि वह वीआईपी बस सर्विस मुजफ्फरपुर (बिहार) में ड्राइवर है। उसके साथ दूसरा ड्राइवर अवधेश सिंह चौहान, निवासी मझोला, शाहजहांपुर, यूपी व सहायक रोहित निवासी हाजीपुर, वैशाली राज्य बिहार भी कार्य करते थे। चार जून की रात वह मुजफ्फरपुर से अंबाला के लिए सवारियां लेकर चला था। 13 जून करीब डेढ़ बजे वह सवारियों को अंबाला छोड़कर वापस जा रहा था। वह खाना खाकर बस में सो गया, अवधेश चौहान बस चला रहा था। जब वे मधुबन, अर्पणा अस्पताल के समीप पहुंचे, उनकी बस आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई, जिसमें अवधेश चौहान की मौत हो गई और उसकी टांग टूट गई। संवाद

.


What do you think?

चमड़ा फैक्टरी मालिक गिरफ्तार

नगर निकाय चुनाव के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त