ख़बर सुनें
देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद हरियाणा राजकीय रेलवे पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुख्यालय से निर्देश जारी कर हरियाणा के सभी 16 जीआरपी थानों में तैनात जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। साथ ही रेलवे परिधि में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्धों की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।
अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। यही कारण है कि बिहार, यूपी सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी इसका असर दिख रहा है। कई क्षेत्रों में रेलवे यातायात प्रभावित होने के साथ ही सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इसे देखते हुए एक ओर जहां जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद की गई हैं, वहीं विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके तहत करनाल में शनिवार को जीआरपी थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने सीमा क्षेत्र से लगते रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जवानों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा थाना शहरी प्रभारी कमलदीप राणा भी दलबल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। स्थिति को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। शनिवार को गहन जांच अभियान चलाया गया और चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी गई। किसी भी शरारती तत्व को रेलवे की परिधि में फटकने नहीं दिया जाएगा। जवान दिन-रात मुस्तैदी से डटे हुए हैं।
– कश्मीर सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी, करनाल।
देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद हरियाणा राजकीय रेलवे पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुख्यालय से निर्देश जारी कर हरियाणा के सभी 16 जीआरपी थानों में तैनात जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। साथ ही रेलवे परिधि में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्धों की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।
अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। यही कारण है कि बिहार, यूपी सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी इसका असर दिख रहा है। कई क्षेत्रों में रेलवे यातायात प्रभावित होने के साथ ही सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इसे देखते हुए एक ओर जहां जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद की गई हैं, वहीं विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके तहत करनाल में शनिवार को जीआरपी थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने सीमा क्षेत्र से लगते रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जवानों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा थाना शहरी प्रभारी कमलदीप राणा भी दलबल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। स्थिति को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। शनिवार को गहन जांच अभियान चलाया गया और चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी गई। किसी भी शरारती तत्व को रेलवे की परिधि में फटकने नहीं दिया जाएगा। जवान दिन-रात मुस्तैदी से डटे हुए हैं।
– कश्मीर सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी, करनाल।
.