in

हरियाली तीज : महिलाओं ने रचाई मेहंदी, बाजार गुलजार Latest Karnal News


– सोलह शृंगार का सामान और झूला झूलने के लिए खरीदी रस्सियां

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। हरियाली तीज का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। महिलाएं जिसकी तैयारी में जुटी हैं। त्योहार की धूम मंगलवार को बाजार में भी दिखाई। खासकर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की और हाथों में मेहंदी लगवाई। इधर, तीज से एक दिन पूर्व मंगलवार को कई संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों में तीज का पर्व मनाया गया।

हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर कर्ण गेट में कौथली का सामान खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पहुंचीं और अपनी बेटियों और ननदों के लिए कपड़े, चूड़ियां, सोलह शृंगार का सामान, मिठाई, घेवर, फिरनी, पतासे, बिस्कुट और मट्ठियां, झूला झूलने के लिए रस्सी और फट्टियां आदि खरीदीं। बाजार में सुबह और शाम के समय काफी ग्राहक नजर आए। हरियाली तीज के लिए बाजार में भी खास तैयारियां की गई थीं। दुकानें तीज के सामान से सजी रहीं।

मेहंदी लगवाने के लिए करना पड़ा इंतजार

दुपट्टा मार्केट में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं, युवतियां और बेटियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। दुकानदार चीनू और प्रवीन ने बताया कि पिछले दो दिन से तीज के अवसर पर मेहंदी लगवाने के लिए महिला और युवतियां पहुंच रही हैं और अपने मोबाइल में मेहंदी का डिजाइन लेकर आ रही हैं जिसे वे अपने हाथों पर लगवा रही हैं।

पेड़ों पर डाले जाएंगे झूले

तीज मनाने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं ने विशेष तैयारी की है। शहर के हर गली में पेड़ों पर झूले डाले जाएंगे। बसंत बिहार की मंजू और मींका ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलोनी में ही झूला झूलेंगी और बुजुगों को उपहार देकर आशीर्वाद लेंगी। ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन करनाल की अध्यक्ष आशा गोयल और सदस्य राखी गर्ग ने बताया कि तीज के अवसर पर होटल ज्वैलर्स में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी महिला सदस्य झूले का आनंद लेगी। वहीं वन मिनट शो और डांस के साथ तीज का त्योहार मनाया जाएगा।


हरियाली तीज : महिलाओं ने रचाई मेहंदी, बाजार गुलजार

Karnal News: मेहंदी लगाओ स्पर्धा में नेहा और शिवानी अव्व्ल Latest Karnal News

Ambala News: निशानेबाजी में जीते पांच पदक Latest Ambala News